Saturday 17th of January 2026 05:10:19 AM

Breaking News
  • भारत में शिया मुस्लिम ईरान के समर्थन में उतरे ,कारगिल से लेकर लखनऊ तक उठ रही आवाजें |
  • पंजाब केसरी समूह का मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र , सरकार पर लगाया प्रेस को डराने और छापेमारी का आरोप |
  • उत्तर प्रदेश में आजकल खिल रही धूप ,ठंड से मिली राहत|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 3 May 2024 4:59 PM |   341 views

बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी

बिहार के आरा के भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में स्थित कमालूचक बालू घाट पर बुधवार की रात बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई| इस गोलीबारी के दौरान बालू घाट पर काम कर रहे सारण निवासी दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया| इसके बाद जख्मी युवक को वहां मौजूद साथियों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया| यहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है|

घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. वहीं घटना की सूचना पाकर एसपी नीरज कुमार सिंह, कोईलवर एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह और कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दियारा इलाके में स्थित कमालूचक बालू घाट पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. जानकारी के अनुसार मृतकों में सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी हूंगी महतो का 20 साल का बेटा विकाश महतो और तुलसी राय का 40 साल का बेटा सुदर्शन राय शामिल हैं|

जबकि जख्मी युवक भी सारण के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी पूर्णवासी महतो हैं| इसमें मृतक सुदर्शन राय को चार और विकास महतो को तीन गोली लगी हैं| वहीं जख्मी युवक पूर्णवासी महतो को एक गोली बाएं पैर की जांघ में और दूसरी गोली बाएं हाथ की हथेली पर लगी है| सभी पेशे से मजदूर हैं और बालू घाट पर मजदूरी करते थे|

इधर मृतक सुदर्शन राय के पिता तुलसी राय ने बताया कि उनका बेटा सुदर्शन राय बुधवार की रात करीब आठ बजे घर से कमालूचक बालू घाट पर मजदूरी करने के लिए निकला था. जैसे ही वह कमालूचक बालू घाट पर पहुंचा, तभी गोलीबारी के दौरान उसे गोली लग गई. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. वहीं तुलसी राय ने अपने बेटे सुदर्शन राय को करीब चार से पांच गोली लगने की बात कही है|

Facebook Comments