हर मुलाकाती के हाथ पर लगाई जा रही है 20 मई को शत प्रतिशत मतदान करने की मोहर

उल्लेखनीय है कि गोण्डा जनपद में लोकसभा चुनाव पांचवें चरण यानी 20 मई को होना है। गोण्डा में 25.30 लाख पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 13.50 लाख पुरुष, 11.82 लाख महिलाएं और 94 ट्रांसजेंडर हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में, इस चुनाव क्षेत्र में 52.2 प्रतिशत मतदान रहा था, जो कि राज्य औसत 59.21 प्रतिशत से कम था। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जेल अधीक्षक गोंडा प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जेल के अंदर बंदीगणों से मिलने आने वाले परिजनों के हाथ पर एक मोहर लगाने की व्यवस्था है। इससे पहला होता है कि मुलाकाती हैं। इसके साथ ही अब, मतदाता जागरूकता से संबंधित मोहर भी लगाई जाएगा।
जिला कारागार गोंडा में सोमवार को शुरू किया गया। यह अभियान मतदान के दिन तक संचालित किया जाएगा। निरुद्ध बंदीगणों से मुलाकात करने आए उनके परिजनों को अपना मताधिकार प्रयोग करने व अन्य परिजनों व मित्रों को मताधिकार प्रयोग करने हेतु जागरूक करने की अपील की जाएगी। जेल के अंदर भी मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
Facebook Comments