Saturday 20th of December 2025 01:16:05 PM

Breaking News
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन एक फरवरी को पेश करेंगी बजट |
  • होलिकादहन और दाह संस्कार से भी प्रदूषण ,सपा सांसद के बयान से बवाल |
  • सट्टेबाजी केस में ED का बड़ा एक्शन ,सोनू सूद,उर्वशी रौतेला और युवराज सिंह की करोडो की सम्पत्ति अटैच|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Apr 2024 5:04 PM |   327 views

महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) 21 सीटों पर एनसीपी एससीपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर बन गई MVA और दूसरी पार्टियों में सहमति, महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) 21 सीटों पर एनसीपी एससीपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा प्रयास लगातार जारी है लेकिन हमें ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है।

महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा। चार जून को मतगणना होगी।  

शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना है। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के उद्देश्य को हासिल करने के लिए बड़ा दिल रखने का फैसला किया है। राकांपा (सपा) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने हफ्तों की व्यस्त बातचीत के बाद राज्य की 48 संसदीय सीटों के लिए चुनावी समझौते की घोषणा की।

दक्षिण मुंबई में शिव सेना (यूबीटी) कार्यालय ‘शिवालय’ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पार्टी प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीट-बंटवारे का समझौता हो गया है और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना जरूरी है।

Facebook Comments