Sunday 21st of September 2025 03:58:02 AM

Breaking News
  • 24 घंटे में US वापस  आ जाए ,H1 -B वीजा वाले कर्मचारियों को बिग टेक कंपनियों की वार्निग |
  • गरबा  में एंट्री पर विश्व हिन्दू परिषद का नया नियम – केवल हिन्दुओ का प्रवेश |
  • अब रेल नीर 14 रु का हुआ | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 26 Feb 2024 6:04 PM |   279 views

ईडी की तरफ से केजरीवाल को सातवां समन भेजा गया, लेकिन मुख्यमंत्री इस बार भी नहीं गए

समन पर समन दिए जा रहे हैं, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से ईडी के सामने पेश नहीं हुए| ईडी की तरफ से केजरीवाल को सातवां समन भेजा गया था लेकिन पहले छह समन की तरह इस बार भी केजरीवाल ने ईडी को समय नहीं दिया| इस बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से बयान जारी किया गया है|

AAP ने अपने बयान में कहा है कि मामला फिलहाल कोर्ट में है, जिसकी अगली सुनवाई 16 मार्च को है| ऐसे में रोज समन भेजने की बजाए ईडी कोर्ट के फैसले का इंतजार करे| दरअसल ईडी ने सीएम केजरीवाल को समन भेजा था जिसके मुताबिक उन्हें सोमवार 26 फरवरी को ईडी के समक्ष पेश होना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया|

पार्टी की तरफ से कहा गया है कि मोदी सरकार इंडिया गठबंधन से अलग होने का दवाब बना रही है| पार्टी ने अपने बयान में कहा कि वो गठबंधन से अलग नहीं होगी ऐसे में मोदी सरकार दबाब न बनाए| इससे पहले भी AAP मंत्री आतिशी ने कहा था कि उनकी पार्टी पर इंडिया गठबंधन से अलग होने के लिए दवाब बनाया जा रहा है|

वहीं सात समन मिलने के बाद भी केजरीवाल के ईडी के सामने पेश न होने को लेकर दिल्ली बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है| दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि सीएम केजरीवाल मासूमियत का एक जबरदस्त नमूना हैं| ईडी के समन पर उन्होंने कोर्ट का हवाला दे दिया है| बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अगर केजरीवाल को कोर्ट की इतनी ही कद्र है तो उन्हें मालूम होना चाहिए की कोर्ट ने उन पर ईडी के समक्ष पेश होने पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई है|

इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने ये भी कहा कि अगर कोर्ट ने 16 मार्च को केजरीवाल से ईडी के सामने पेश होने के लिए कह दिया तो वो क्या करेंगे| प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल आयकर अधिकारी रहे हैं और सभी कानूनों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं, ऐसे में उन्हें ईडी के समन का पालन करते हुए उसके सामने पेश होना चाहिए| प्रवक्ता ने कहा कि अगर केजरीवाल बेगुनाह हैं तो कोई उन्हें फंसा नहीं सकता, लेकिन वो गुनहगार हैं इसीलिए ईडी के सात समन मिलने के बाद भी वो पेश नहीं हुए|

आपको बता दें कि ईडी दिल्ली की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के मामले में मनी लांड्रिंग की जांच कर रही है| इस मामले में उसने दिल्ली सरकार के दूसरे नेताओं से भी पूछताछ की है. AAP नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया इसी मामले के तहत जेल में हैं| वहीं ईडी केजरीवाल से भी पूछताछ करना चाहती है जिसके लिए लगात्र उन्हें समन भेजे जा रहे हैं| आम आदमी पार्टी का कहना है कि ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है| वो केजरीवाल सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश के तहत कार्रवाई कर रही है|

Facebook Comments