तेजस्वी यादव की ‘जन विश्वास यात्रा’ शुरू , 10 दिनों में 39 जिलों का दौरा करेंगे
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज से अपनी ‘जन विश्वास यात्रा’ शुरू कर दी है| कुल 10 दिनों की यात्रा के दौरान तेजस्वी बिहार के सभी 39 जिलों का दौरा करेंगे. तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा आज यानी 20 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक चलेगी| यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्व ने पटना में अपने आवास पर पूजा की| उन्होंने कहा कि जनता हमारी मालिक है और हम उनके बीच जा रहे हैं. आज से जन विश्वास यात्रा शुरू हो रही है| नीतीश कुमार का न कोई विजन है और न ही गठबंधन बदलने का कोई कारण है|नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें इसका जवाब देगी|
इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अब सब जनता पर है, ये बहुत अच्छा काम करेगा. हमारा पूरा आशीर्वाद है| बहुत काम किया है. आगे भी काम करेगा| जनता से अपील है कि इसके मनोबल को ऊंचा करें. जानकारी के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान तेजस्वी हर दिन तीन से चार जिलों में जनसभा भी करेंगे| सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद तेजस्वी यह यात्रा निकाल रहे हैं| लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता की यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. बता दें कि बीते दिनों नीतीश कुमार ने RJD का साथ छोड़ दिया था और एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में NDA गठबंधन की सरकार बना ली|
बता दें कि तेजस्वी की ‘जन विश्वास यात्रा’ पर जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया है| उन्होंने कहा है कि तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा से क्या होगा, सबसे ज्यादा विश्वास इन्हीं लोगों ने तोड़ा है| 30 साल में बिहार की गरीबी कम नहीं हुई, पलायन नहीं रुका , रोजगार नहीं मिला, ऐसे में किस विश्वास की बात की जा रही है| प्रशांत किशोर ने कहा कि लालूजी और उनके बच्चों की सरकार जाति-धर्म और भ्रष्टाचार से ऊपर उठकर राजनीति नहीं कर सकते| तेजस्वी यादव उससे अलग नहीं हैं|

