Sunday 18th of January 2026 03:46:42 PM

Breaking News
  • मुख्यमंत्री योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला ,काशी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस फैला रही AI VIDEO का झूठ|
  • मुम्बई में सिर्फ दो भाई एकनाथ और देवेन्द्र ,जयचंद पर शिवसेना का पलटवार -पार्टी टूटने के असली जिम्मेदार -संजय राउत|
  • उत्तर प्रदेश में आजकल खिल रही धूप ,ठंड से मिली राहत|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 18 Feb 2024 6:22 PM |   449 views

सोनारिका भदौरिया अपने बॉयफ्रेंड विकास पाराशर से शादी करने वाली हैं

इस महीने कई सितारें शादी करने वाले हैं. इस लिस्ट में रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी और सुरभि चंदना-करण शर्मा के साथ अब मशहूर टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया का भी नाम शामिल चुका है| सोनारिका भदौरिया ने ‘देवो के देव महादेव’ में माता पार्वती का रोल निभाया था| इस टीवी सीरियल से उन्होंने काफी फेम पाया. इसके अलावा सोनारिका ने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. अब सोनारिका भदौरिया जल्द ही शादी करने वाली हैं. चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं सोनारिका का हमसफर?

सोनारिका भदौरिया अपने बॉयफ्रेंड विकास पाराशर से शादी करने वाली हैं| मिली जानकारी के अनुसार दोनों काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे| सोनारिका और विकास ने करीब डेढ़ साल पहले सगाई की थी. खबरों की मानें तो विकास पाराशर रियल एस्टेट के एक बड़े ब्रोकर हैं|

दोनों की शादी 18 फरवरी को राजस्थान में सवाई माधोपुर के रणथंभौर में होने वाली है| शादी के बाद दोनों फरीदाबाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी देने वाले हैं| बता दें कि विकास पाराशर की फैमिली भी फरीदाबाद में ही रहती है | वहीं, मुंबई में भी उनका एक आलीशान घर है| इंटरव्यू में सोनारिका भदौरिया ने बताया था कि विकास ने उन्हें मई 2022 में प्रपोज किया था. विकास ने अपने प्यार का इजहार मालदीव में किया था. इसके बाद दोनों का रोका हुआ था|

शादी के खबरों के बीच सोनारिका भदौरिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है| वीडियो में सोनारिका के हाथों में ड्रिप लगी नजर आ रही है| लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं है| दरअसल वो इंट्रावेनस थेरेपी ले रही हैं| इस थेरेपी के जरिए बॉडी में न्यूट्रीयेंट्स की कमी पूरी होती है. अपने आप को एनर्जेटिक रखने के लिए लोग इसका इस्तेमाल करते हैं|

सोनारिका भदौरिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘देवों के देव महादेव’ के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है| एक्ट्रेस ‘इश्क में मरजावां’, ‘तुम देना साथ मेरा’, ‘दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली’ जैसे शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं|

Facebook Comments