Monday 12th of January 2026 03:35:08 PM

Breaking News
  • देवरिया में चला बुलडोजर,अवैध मजार ध्वस्त |
  • हिजाब पर फिर गरमाई सियासत प्रधानमंत्री पद को लेकर ओवैसी हिमंताशर्मा में तीखी जंग |
  • ईरान की अमेरिका और इजराईल को खुली धमकी ,ट्रम्प की गलती पड़ेगी भारी |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 7 Feb 2024 6:37 PM |   400 views

तीन के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धराओं में मुकदमा दर्ज

वाराणसी:– मिर्जामुराद खजुरी चौकी क्षेत्र के राजपुर गांव में बीते 31 जनवरी को मैच खेलने के दौरान हुए विवाद में युवको ने मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के चकिया निगतपुर गांव निवासी नीतीश कुमार राजभर को कहासुनी के बाद लाठी-डंडे से मारपीट घायल कर दिया था।

नीतीश के पिता शिव प्रसाद राजभर उर्फ बुल्लू ने मंगलवार की रात तहरीर देकर मिर्जामुराद क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी हिमांशु सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा व चक्रपानपुर गांव निवासी अभिषेक सिंह के खिलाफ धारा 323, 504, 506 व 308 के तहत हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।वही शिव प्रसाद ने बताया कि बेटा जिन्दी मौत से जूझ रहा है बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में गंभीर हालत में भर्ती है।

Facebook Comments