Sunday 21st of September 2025 03:54:42 AM

Breaking News
  • 24 घंटे में US वापस  आ जाए ,H1 -B वीजा वाले कर्मचारियों को बिग टेक कंपनियों की वार्निग |
  • गरबा  में एंट्री पर विश्व हिन्दू परिषद का नया नियम – केवल हिन्दुओ का प्रवेश |
  • अब रेल नीर 14 रु का हुआ | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Jan 2024 4:22 PM |   297 views

क्षेत्रीय लेखपाल हरिशंकर कुशवाहा निलंबित

कुशीनगर-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में थाना कप्तानगंज में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
 
समाधान दिवस पर आए हुए  फरियादियों की समस्याओं का एक-एक कर गम्भीरता पूर्वक सुना गया, व राजस्व व पुलिस विभाग को निर्धारित अवधि के भीतर निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। 
 
 इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमण और कब्जे की शिकायत से संबंधित एक शिकायत की उचित निस्तारण नहीं करने के कारण क्षेत्रीय लेखपाल हरिशंकर कुशवाहा को निलंबित करने तथा तत्काल उपजिलाधिकारी कप्तानगंज  को प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए।
 
आज के समाधान दिवस में कुल 7आवेदन पत्र आए जिसमे 1 पुलिस विभाग और 6 राजस्व विभाग से सबंधित थे।जिलाधिकारी ने इस अवसर पर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को राजस्व टीम बनाकर पुलिस बल की सहायता से मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों व शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। 
 
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।
 
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास उमराव, सीओ कसया कुंदन सिंह, थाना प्रभारी कप्तानगंज, सहित अन्य राजस्व विभागों के कानूनगो व  लेखपाल आदि उपस्थित रहें।
Facebook Comments