Sunday 16th of November 2025 07:32:12 AM

Breaking News
  • लालू परिवार में टूट ,रोहिणी ने राजनीति से लिया सन्यास ,परिवार से भी नाता तोडा |
  • बिहार दुनिया को राजनीति सिखाता है ,प्रधानमंत्री मोदी बोले -कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता |
  • इण्डोनेशिया के जावा में भूस्खलन का कहर ,6 की मौत ,17 अब भी लापता |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 10 Jan 2024 5:19 PM |   307 views

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए भारत – नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां

महराजगंज:– उत्तर- प्रदेश के अयोध्या में 70 एकड़ जमीन पर बनाए जा रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर परिसर की सुरक्षा को अभेद्य बनाया जा रहा है। राम मंदिर परिसर में आतंकियों द्वारा हमला करने की धमकियां आती रहती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद – महराजगंज के भारत – नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी और एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम वाहनों और लोगों की गहनता से तलाशी ले रही हैं, तथा वहीं सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों से भारत – नेपाल सीमा एवं पगडंडी रास्तों पर पैनी नजर रखी जा रही है |

बता दे कि उत्तर-प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद उसमें प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को आयोजित हो रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री सहित देश के बड़े नेता, उद्योगपति सहित बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। वहीं 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस भी मनाया जायेगा। जिसे देखते हुए भारत – नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। महराजगंज जिले में 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा नेपाल से लगती है। जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चुनौतीपूर्ण होता है।

इसीलिए एक माह पहले से ही लोगों की पहचान और कड़ी जांच के बाद ही भारत में प्रवेश मिल रहा है। सोनौली सीमा से आने वाले लोगों के बैग स्कैनर से जांच किया जा रहा है। वहीं एसएसबी ने डाग स्क्वायड भी तैनात किया है। सभी भारतीय यात्रियों के आधार कार्ड और विदेशी यात्रियों का वीजा और पासपोर्ट देखकर प्रवेश दिया जा रहा है |

Facebook Comments