सोलापुर में हिंदू जनाक्रोश मोर्चा के दौरान आगजनी और पथराव
महाराष्ट्र के सोलापुर में शनिवार को निकल रहे हिंदू जनाक्रोश मोर्चा के दौरान आगजनी और पथराव का मामला सामने आया है| इस घटना के संबंध में सोलापुर ने दो विधायकों नितेश राणे और टी राजा समेत दर्जनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट भी किया है| घटना शनिवार रात की है| पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर शाम सकल हिंदू समाज की ओर से सोलापुर में हिंदू जन आक्रोश मोर्चा का आयोजन किया गया था|
इस सभा में विधायक नितेश राणे और टी राजा भी पहुंचे थे ओर जनसभा को भी संबोधित किया था. बताया जा रहा है कि यह मोर्चा जब एक बस्ती से गुजर रहा था, उसी दौरान कुछ लोगों ने दुकानों में पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी कर दी| सूचना मिलते ही हरकत में आई सोलापुर पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शांति कायम किया| फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण शांति है| पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है|
बताया जा रहा है कि यह मोर्चा वक्फ बोर्ड के नियमों को रद्द करने के विरोध में आयोजित किया गया था. सोलापुर के छ्त्रपति शिवाजी महाराज चौक के पास से निकल कर यह मोर्चा विभिन्न इलाकों में पहुंचा| आरोप है कि मोर्चा में शामिल लोगों ने ही तोड़फोड़ और पथराव किया था|
पुलिस ने बताया कि इस मामले में बीजेपी विधायक नितेश राणे और विधायक टी. राजा के खिलाफ जेल रोड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है| इन दोनों विधायकों के अलावा टोटल हिंदू समाज के संयोजक सुधीर बहिरवाड़े और मंच पर मौजूद 8 से 10 पदाधिकारियों को भी इस मुकदमे में नामजद किया गया है| आरोप है कि विधायक के भाषण से ही लोग आक्रोशित हुए और इस तरह की वारदात को अंजाम दिया|