जम्मू और कश्मीर में 3.9 की तीव्रता का भूकंप, अफगानिस्तान में भी धरती के अंदर हलचल महसूस की गई
जम्मू और कश्मीर में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनएससी) ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई| एनसीएस के मुताबिक, भूकंप रात 12.38 बजे 5 किमी की गहराई पर आया| वहीं अफगानिस्तान में भी धरती के अंदर हलचल महसूस की गई| यहां रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया|
बता दें कि अफगानिस्तान में मंगलवार रात भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे| राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि अफगानिस्तान के फैजाबाद से 126 किमी पूर्व में भूकंप आया था| रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई थी| वहीं आधे घंटे बाद एक बार फिर भूकंप आया, जो अफगानिस्तान के 100 किमी पूर्व में आया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 थी|
इसके अलावा भारत में पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में भूकंप के झटके महसूस किए गए| इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 रही| इसके साथ ही मणिपुर के 26 किमी दक्षिण पश्चिम उखरूल में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया|
महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुधवार को 3.4 तीव्रता का भूकंप आया| अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी नुकसान की सूचना नहीं है| जिला प्रशासन के अनुसार, भूकंप एक बजकर 47 मिनट पर आया था| हालांकि, भूकंप के केंद्र का सटीक स्थान नहीं बताया गया. उन्होंने बताया कि किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है| जिले में पहले भी कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं|