Sunday 16th of November 2025 09:24:18 AM

Breaking News
  • लालू परिवार में टूट ,रोहिणी ने राजनीति से लिया सन्यास ,परिवार से भी नाता तोडा |
  • बिहार दुनिया को राजनीति सिखाता है ,प्रधानमंत्री मोदी बोले -कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता |
  • इण्डोनेशिया के जावा में भूस्खलन का कहर ,6 की मौत ,17 अब भी लापता |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 29 Dec 2023 5:13 PM |   470 views

अनोखी प्रेम गाथा : कनाडा के वैंकूवर की रहने वालीं 45 वर्षीय सोन्या सेम्योनोवा का बॉयफ्रेंड है एक पेड़

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है| इतना अंधा कि एक महिला पेड़ को ही अपना दिल दे बैठी है. और हां, ये कोई ऐसा-वैसा प्यार नहीं बल्कि आशिकों वाली बेपनाह मोहब्बत है| कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया की इस महिला का कहना है कि उसे पेड़ को देखकर कुछ-कुछ होने लगता है| यह महिला खुद को इकोसेक्सुअल बताती है| इस महिला की अनोखी प्रेम गाथा के बारे में जिसने भी सुना, वो दंग रह गया है|

कनाडा के वैंकूवर की रहने वालीं 45 वर्षीय सोन्या सेम्योनोवा को एक ओक ट्री से प्यार हो गया है| बात 2020 की है, जब मॉर्निंग वॉक के दौरान उनकी नजर एक ओक ट्री पर पड़ी. सोन्या कहती हैं, ‘पता नहीं क्यों, पर मैं उस पेड़ की ओर खिंची चली गई| और देखिए, लगातार पांच हफ्तों तक उसके इर्द-गिर्द वॉक करते-करते उसके साथ एक खास बॉन्ड बन गया|’

आपको जानकर हैरानी होगी कि पेड़ और उनके बीच का यह बॉन्ड इतना गहरा होता गया कि सोन्या को ओक ट्री के लिए फीलिंग्स होने लगी| महिला का कहना है कि यह पेड़ उनका बॉयफ्रेंड है. उसे देखकर उन्हें कुछ-कुछ होने लगता है. वे खुद को ईकोसेक्सुअल कहती हैं|

अब आप सोच रहे होंगे कि ये ईकोसेक्सुअलिटी क्या बला है| सोन्या के अनुसार, कई लोग प्रकृति प्रेमी होते हैं. ऐसे लोग हमेशा हरियाली की ओर खिंचे चले जाते हैं| वहीं, नेचर के प्रति यह प्यार जब कामुकता तक पहुंच जाए तो उसे ही ईकोसेक्सुअलिटी कहते है |

सोन्या ने कहा, ‘सालों से मैं जिस प्यार के लिए तरह रही थी वो मुझे इस ओक ट्री के पास आकर मिला. इससे ऐसी वाइब्स आती है, मानो वो मेरा हमसफर है.’ महिला का मानना है इंसानों के बीच होने वाले फिजिकल रिलेशन और और नेचर के प्रति कामुकता में काफी समानता है| लेकिन यह पूरी तरह सिमिलर नहीं है, क्योंकि आप पेड़ के साथ इंटीमेट नहीं हो सकते, लेकिन उसके लिए फीलिंग्स डेवलप कर सकते हैं|

Facebook Comments