छायाचित्र प्रदर्शनी एवं त्रिदिवसीय चित्रकला शिविर का आयोजन किया गया



06 दिसम्बर 2023 को डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर एवं उनकी जीवन दर्शन विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें उनके जीवन काल से सम्बन्धी कुल 60 छायाचित्रों का प्रदर्शन किया गया हैं।

उक्त कार्यक्रम में गोरखपुर जनपद के भिन्न- भिन्न स्थान से आये हुए चित्रकारों ने प्रतिभाग किया है जो कि उ0प्र0 के क्रांतिवीरों के छायाचित्र को कैनवास पर उकेरने का कार्य कर रहे हैं।
शिविर के प्रतिभगी चित्रकार डाॅ0 रेखारानी शर्मा, संजीव गुप्ता, राजेश कुमार, सन्तोष कुमार, परमानंद कुमार गुप्ता, शशांक वर्मा, विष्णु देव शर्मा और धर्मराज राना आदि रहें। जिन्होने अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन छायाचित्रों के माध्यम से किया। उक्त चित्रकला शिविर का समापन समारोह दिनांक 08 दिसम्बर 2023 को होना सुनिश्चित हैं।
चित्रांकन शिविर से सृजित एवं चयनित चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन 19 दिसम्बर 2023 को जिला जेल, गोरखपुर पर होने वाले पं0 रामप्रसाद बिस्मिल बलिदानी महोत्सव-2023 में किया जायेगा।
उक्त अवसर पर बृजेश राम त्रिपाठी, सचिव, गुरूकृपा संस्थान, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
संग्रहालय की ओर से मुख्य अतिथि सहित उक्त चित्रकला शिविर में प्रतिभाग करने वाले समस्त चित्रकारों का आभार व्यक्त किया।
Facebook Comments