IMA से के डा. लगातार कैम्पो के माध्यम से शुगर के मरीजों का करेंगे फ्री में जाँच
बहराइच:- आज पूरे विश्व मे वर्ड डायबिटीज डे मनाया जा रहा है शुगर की बीमारी हमारे जीवन को लगातार प्रभावित करती जा रही है| ब्लड शुगर का अनियंत्रित होना डायबिटीज का कारण बनता है। शुगर लेवल के बढ़ने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
डायबिटीज के मरीजों को समय के साथ कई अन्य प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के बढ़ने का खतरा रहता है। डायबिटीज रोग पिछले कुछ दशकों में बड़ा स्वास्थ्य जोखिम बनकर उभरा है। बच्चों से लेकर युवा व वयस्कों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के लोग इस रोग के शिकार पाए जा रहे हैं।
वही इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए जनपद बहराइच में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने कैम्प लगाकर सैकड़ो मरीजों का फ्री चेकप करते हुए दवाएं भी वितरित किया| इन मौके पर सी.एम.ओ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आज शुगर की बीमारी हमारे शरीर को घुन की तरह नुकसान पहुँचा रही है लेकिन अगर हम चाहें तो अपनी दिनचर्या और अपना खानपान सही कर के इस बीमारी को नियंत्रित कर सकते हैं|
वहीं इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रीना केडिया ने बताया कि शुगर लगातार लोगों को प्रभावित कर रहा है ऐसे में IMA से जुड़े डाक्टर लगातार कैम्पो के माध्यम से शुगर के मरीजों की फ्री जाँच करेंगे और दवाइयां भी वितरित करेंगे|