Monday 6th of October 2025 12:55:24 AM

Breaking News
  • दार्जिलिंग में भारी बारिश भू स्खलन का कहर ,पुल टूटा-रास्ते बंद |
  • बिहार विधानसभा चुनाव 22 नवम्बर से पहले ,CEC ने EVM सहित कई नियमों में किए बड़े बदलाव |
  • रेड रोड पर पूजा कार्निवल के लिए विशेष सेवाएं संचालित करेगी कोलकाता मेट्रो |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 15 Oct 2023 5:46 PM |   254 views

तीन घंटे में खाली करें गाजा, नागरिकों को इजराइल ने दी चेतावनी

इजरायली सेना का गाजा पट्टी पर भीषण हमला जारी है। आसमान और जमीन के साथ अब समुद्र के रास्ते से भी इजराइल गाजा पर हमला कर रहा है। गाजा की सरहद से सटे सभी इलाकों पर इजराइली टैंकों ने गोले दागे है। वहीं इजराइल की सेना अब समुद्र से रास्ते भी हमास की घेराबंदी करने में जुट गई है।

इसके लिए इजराइल को अमेरिका से भी मदद मिल रही है। अमेरिका के दो विमान भी भूमध्य सागर में इजराल की मदद के लिए पहुंचे है। अमेरिका ने यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड और यूएसएस आइजनहावर को इजराइल की मदद के उद्देश्य से तैनात किया है। बता दें कि ये दोनों ही एयरक्राफ्ट बेहद खास है। इन्हें दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर माना जाता है।

बता दें कि जंगी जहाज गेराल्ड फोर्ड 76 मीटर ऊंचा है जो कि परमाणु ऊर्जा से चलता है। जानू उसकी ऊंचाई दिल्ली स्थित कुतुब मीनार से भी आती मीटर अधिक है। गेराल्ड फोर्ड जंगी जहाज की क्षमता 1 लाख टन से भी अधिक है। इस जहाज के जरिए एक बार में 70 फाइटर जेट को ले जाना संभव है। बता दे कि इस जहाज को चलाने के लिए 4500 जो सैनिक लगातार काम में जुटे रहते हैं। इस एयरक्राफ्ट की रफ्तार 56 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इसके अलावा यूएसएस आइजनहावर अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा जंगी जहाज है जो वर्ष 1977 से काम कर रहा है। यह जहाज इतना खास है कि खा रही युद्ध के दौरान भी इसलिए है भूमिका निभाई थी। इस जहाज में एक साथ 56 फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर को तैनात किए जाने की संभावना है। इस जहाज में थ्रीडी रडार है जो टारगेट को इंटरसेप्ट कर नष्ट करने में सक्षम है।

इजराइल सेना है मुस्तैद

अमेरिका ने लेबनान, ईरान और सीरिया को हमास व इजराइल के बीच जंग में शामिल होने से रोकने के लिए ही अपने जहाजों को लगाया है। वहीं इजराइल की सेना समुद्र में मुस्तैदी से तैनात है। इस तैनाती के जरिए समुद्र के जरिए हर तरह की घुसपैठ को रोकने की तैयारी की गई है। संदिग्ध आतंकवादियों को देखते हुए ही उनपर गोलियों की बरसात हो रही है। हमास के आतंकियों, कमांडरों को लगातार इजराइल मार गिरा रहा है। 

अरब देशों को इजराइल पहले भी मात दे चुका है लेकिन इस बार चुनौती पहले से काफी बड़ी और गंभीर है। इस बार सिर्फ हमास से ही इजरायल की जंग नहीं है लेकिन इसके साथ ही लेबनान, ईरान और सीरिया जैसे देश भी इजराइल से युद्ध करने के लिए तैयार है।

लेबनान की तरफ से ही हिजबुल्ला की आतंकी इजराइल पर लगातार हमले कर रहे हैं। इजरायल बॉर्डर का इलाका लेबनान पहाड़ी क्षेत्र है। ऐसे में लेबनान की तरफ से लड़ रही हिजबुल्ला के आतंकी इन पहाड़ी इलाकों का उपयोग कर गोरिल्ला युद्ध को अंजाम दे रहे हैं। ईरानी इसराइल को धमकी दी है कि अगर युद्ध नहीं रुक तो उसके खिलाफ वह भी कड़ी कार्रवाई करेगा। ईरान की धमकी का इजहार पर कोई असर नहीं हुआ है और वह लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है।

बता दें कि इजरायल की सेना ने दो कमांडर को ढेर कर दिया है। एक कमांडर का नाम अली काची है जिसको 2005 में भी गिरफ्तार किया जा चुका है। गाजा पट्टी की शहर के पास वाली इलाकों में इजरायल की सेना लगातार टैंकों के जरिए हमले कर रही है।

इजरायल की रणनीति है इसकी गाजा को तीनों तरफ से घेर जाए जो बेहद असरदार साबित हो रही है। इसराइल के इस कदम के बाद से हमास के आतंकी बौखला गए हैं। 

Facebook Comments