अपराधियों को दण्डित कराया गया
कन्नौज / छिबरामउ- शासन की मंशा के अनुसार Opreation Conviction चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अगस्त माह में महिलाओं के विरुद्ध अपराध एवं ipc की गंभीर धाराओं में पंजीकृत मुकदमो में तथा शस्त्र अधिनियम में अपराधियों को दण्डित कराया गया |
12 दोष सिद्ध अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिबरामउ कन्नौज एवं दो दोष सिद्ध छिबरामउ कन्नौज के न्यायालय के अभियोजन अधिकारी दानिश जमाल के कुशल निर्देशन में सजा करायी गयी |
Facebook Comments