Sunday 9th of November 2025 01:26:08 AM

Breaking News
  • प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर 4 वन्देभारत ट्रेन को किया रवाना |
  • माली में संकट ,अलकायदा -ISIS ने किया 5 भारतीयों का अपहरण |
  • रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास आग का तांडव ,कई झोपड़िया ख़ाक |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Aug 2023 6:35 PM |   251 views

एक शाम वरिष्ठ नागरिकों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इंस्टिट्यूट आफ आर्ट एंड कल्चर उत्तर प्रदेश एवं कमला दयाल फाउंडेशन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सृजन फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित स्नेहधारा वृद्धाश्रम  मे रह रहे वृद्धों के लिए एक शाम वरिष्ठ नागरिकों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति ने पुराने गीतों को गाकर वृद्ध जनो का मनोरंजन किया। संस्थान के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने संस्थान की तरफ से दैनिक जीवन मे उनके लिए उपयोगी समान  जिसमे चादर, साबुन, फल, नमकीन उन्हे प्रदान किया।

वरिष्ठ पत्रकारों श्रीश सिंह ने कहा की  आश्रम में जहां रहने वाले वृद्धों का कोई अपना नहीं है, लेकिन गैरों के हाथों से जीवन के आखिरी पड़ाव पर सहानुभूति और देखभाल का जो मरहम लग रह रहा है, वो उन्हें अपनों के फर्ज जैसा ही लग रहा है।

आश्रम के संचालक अमित सक्सेना ने बताया की यहाँ सभी वो हैं, जिनका अच्छा समय गुजर गया और जीवन के अंतिम पड़ाव पर पहुंचे तो उन्हें उनके अपनों ने छोड़ दिया। यहां रहने के साथ-साथ सभी तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। खाने को तीनों टाइम चाय-नाश्ता, भोजन उनकी आवश्यकता के हिसाब से दिया जाता है। चलने-फिरने में असमर्थ वृद्धों के लिए ट्राइसाइकिल का इंतजाम है।

दैनिक जीवन में आवश्यकता वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सुरक्षित और आरामदय घर प्रदान करने के लिए हम सब समर्पित हैं। कमल दयाल फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा की संस्थान का मिशन है की एक जरूरतमंदों का पोषण करना एवं प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा, सम्मान और स्वतंत्रता को महत्व देना है।

वृद्धाश्रम में निवासरत सदस्यों को उत्तम देखभाल प्रदान करते रहेंगे और वृद्धजनों के सामाजिक स्तर, दैनिक क्रियाकलाप और मानसिक पोषण का ध्यान रखते एवं  निस्वार्थ रूप से संरक्षण करने में कार्यरत रहेंगे ।

कार्यक्रम मे सतीश, वरिष्ठ चित्रकार दिलीप कुमार, अब्बास, अमन उपाध्याय, महेंद्र गुप्ता, राजन दीप, उपस्थित थे। 

Facebook Comments