Wednesday 12th of November 2025 08:46:25 AM

Breaking News
  • दिल्ली ब्लास्ट की गूंज से पूरी दुनिया दहली ,मौतों पर तमाम देशों ने जताया दुःख ,भारत को दिया पूरे समर्थन का भरोसा |
  • एग्जिट पोल में बिहार में NDA की जीत के संकेत |
  • अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ अपनाया बेहद कड़ा रुख , बोले एक -एक को दुढ कर सख्त सजा देंगे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 1 Jul 2023 6:23 PM |   369 views

08 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति बनाकर कार्यालय से अनुपस्थित

देवरिया-  मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने समाधान दिवस के उपरान्त अपराह्न 02.40 बजे विकास खण्ड-भाटपाररानी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय 03 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।
 
इसके अतिरिक्त 08 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति बनाकर कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने आज का वेतन अवरुद्व करते हुए खण्ड विकास अधिकारी भाटपाररानी को निर्देशित किया है कि 11 अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्व दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए 05 दिन के अन्दर अवगत करायें।    
 
सो0आ0को0 अंजू देवी, बीटीए हृदयलाल एवं टीए ब्यासनाथ कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये। स0वि0अ0(म0) शिव कुमारी देवी,सहा0लेखाकार विनय कुमार यादव, टीए रामनक्षत्र, टीए रंजीत गुप्ता, टीए अतुल कुमार सिंह, टीए सुनील कुमार, टीए संजय कुमार सिंह, टीए धर्मेन्द्र कुमार उपाध्याय उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति बनाकर कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये।  
 
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाकर कार्यालय से 08 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, उनके द्वारा भ्रमण पंजिका पर हस्ताक्षर भी नहीं किया गया, जिससे परिलक्षित होता है कि यह कार्यालय आने के उपरान्त कार्यालय से पलायित हो जाते हैं तथा शासकीय कार्यों का निर्वहन नहीं करते हैं।
 
इसी तरह अनुपस्थित कर्मचारियों द्वारा पूर्व के जाँचों भी लगातार अनुपस्थित पाया जाना उनकी लापरवाही एवं कर्मचारी आचरण नियमावली एवं शासन के निर्देशों के विपरीत है। उन्होंने उपरोक्त कर्मचारियों का आज वेतन/ मानदेय अवरूद्ध किया तथा खण्ड विकास अधिकारी, भाटपाररानी को निर्देशित किया कि उपरोक्त अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए 05 दिन के अन्दर अवगत करायें।
 
विकास खण्ड में कार्यरत अनुज कुमार तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं विनय कुमार यादव, सहायक लेखाकार के पी०पी०एफ० पुस्तिका का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि माह अगस्त, 2022 तक अद्यतन है तथा उसमें नियमित कटौती का अंशदान अंकित किया गया है, परन्तु आहरण एवं वितरण अधिकारी का न तो हस्ताक्षर कराया गया है और न ही अभिदाता कर्मचारी को अवलोकित कराया गया है।
 
उन्होंने कहा कि यह स्थिति अत्यंत ही खेदजनक है। खण्ड विकास अधिकारी, भाटपाररानी को निर्देशित किया कि उपरोक्त कमियों को पूर्ण कराते हुए संबंधित पटल सहायक का स्पष्टीकरण प्राप्त कर कठोर कार्यवाही करें।
Facebook Comments