अम्बेडकर जयंती मनाई गई
देवरिया -आज डा० भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर नगर पालिका परिषद, देवरिया में पालिका कर्मियों द्वारा माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाने योग्य है। शिक्षा व सामाजिक जागरूकता के द्वारा समाज में छूआछूत, अस्पृश्ता व अंधविश्वास को समाज से समाप्त करना इनके जीवन का ध्येय रहा है। भारत के संविधान के निर्माण में इनका अप्रतिम योगदान रहा है।
उक्त अवसर पर मनोज कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल कुमारी देवी, अनिता त्रिपाठी, शान्तनु शुक्ला, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, आदित्य पाण्डेय, मनीष यादव, राम प्यारे यादव, शिव व निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात राज कुमार, विवेकानन्द चौहान व गिरिजा आर्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।