पर्यावरण संरक्षक और राष्ट्रनिर्माण के भागीदार है कुम्हार

विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने कुम्हारी कला के उद्यमियों को पर्यावरण का संरक्षक बताते हुए उन्हे राष्ट्र निर्माण में अहम भागीदार बताया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पुलकित सिंह ने केन्द्र एवं प्रदेश नेतृत्व तथा उ0प्र0 माटीकला बोर्ड की योजनाओं की सराहना करते हुए इसे समाज के वंचित तबकों के लिए वरदान की संज्ञा दी।
समारोह का संचालन कर रहे आशुतोष मिश्र ने माटीकला उत्पादों को ओ0डी0ओ0पी0 के माध्यम से वैश्विक मंचो तक ले जाने की सरकार की मंशा की जानकारी प्रदान की, निःशुल्क मशीनों के वितरण से उद्यमियों/लाभार्थियों में खुशी की लहर दिखाई पड़ी, उद्यमियों/लाभार्थियों द्वारा सरकार को धन्यवाद दिया गया कि वढ़ती बेरोजगारी में उन्हे जीविका का सहारा मिला है, जिससे वे सम्मान सहित वे अपने परिवार भरण पोषण कर सकेंगे।

Facebook Comments