Monday 15th of September 2025 12:11:05 AM

Breaking News
  • हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये |
  • ओली ने पद से हटने के बाद दिया पहला बयान ,बोले- भारत विरोधी रुख के कारण ही मेरा यह हाल हुआ |
  • अयोग्य 97 लाख वाहनों को कबाड़ में बदलने से मिलेगा 40,000 करोड़ रूपये जीएसटी- गडकरी |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 24 Mar 2023 7:00 PM |   266 views

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया गया

कुशीनगर -आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत के अंतर्गत राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर द्वारा अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीद दिवस के अवसर पर  पर बीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए दीप प्रज्वलित कर उनके चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया गया। 23 मार्च, 1931 को देश के तीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को अंग्रेजी हुकूमत द्वारा फाँसी की सजा दी गयी थी।

भारत मे शहीद दिवस ऐसे योद्धाओं को याद करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने अपने प्राण की परवाह न करते हुए देश की स्वतंत्रता, कल्याण और प्रगति के लिए हर सम्भव प्रयास किया और अंत मे देश के लिए शहीद हो गए। महज 23 साल की उम्र में ये नौजवान मातृभूमि पर कुर्बान हो गए थे, जिसके चलते इन्हें ‘ शहीद-ए-आजम’ कहकर पुकारा जाता हैं। इस बलिदान के बाद पूरे देश में युवा खून आजादी पाने के उबल पड़ा था। इसी कारण भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में इस दिन को बेहद अहम माना जाता हैं।

इस अवसर पर तेज प्रताप, रामप्रीत गुप्ता , धीरेंद्र, श्रवण, गोविन्द, मीरचन्द, अमित, विपुल आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments