Thursday 6th of November 2025 01:29:42 AM

Breaking News
  • भगदड़ विवादों के बीच विजय का ऐलान ,2026 में जीतेंगे चुनाव ,कोई रोक नहीं पाएगा|
  • सेना को राजनीति में मत घसीटों ,राजनाथ सिंह को राहुल गाँधी को दो टूक|
  • मिर्ज़ापुर में कार्तिक पूर्णिमा से लौट रही 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत |
  • मारुती सुजुकी ने घरेलू बाज़ार में तीन करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 22 Mar 2023 6:57 PM |   427 views

शरद पवार ने कल बुलाई विपक्षी नेताओं की बैठक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने ग्रामीण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर चर्चा के लिए गुरुवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं को एक बैठक के लिए आमंत्रित किया है।

बैठक कल शाम छह बजे पवार के आवास पर होगी। सभी विपक्षी नेताओं को लिखे पत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख ने कहा कि वह उन सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाने का प्रस्ताव रखते हैं, जिन्हें ग्रामीण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रभावकारिता पर संदेह है।

यह विकास मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा कुछ नागरिक समाज कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए संदेहों का जवाब देने के वादे के बाद आया है।

पवार ने कहा कि बैठक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हित में और प्रतिष्ठित आईटी पेशेवरों और क्रिप्टोग्राफरों द्वारा व्यक्त किए गए विचारों को सुनने के लिए बुलाई गई है।

सीसीई की रिपोर्ट में कुछ बहुत ही प्रासंगिक सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट में प्रख्यात सूचना प्रौद्योगिकी प्रोफेसरों, क्रिप्टोग्राफरों और सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों के विचार शामिल हैं।

नागरिक समाज ने मई 2022 में ईसीआई को एक पत्र और दो सप्ताह के बाद एक और अनुस्मारक (अनुलग्नक 3) प्रस्तुत किया था। ईसीआई ने उनके पत्र को स्वीकार भी नहीं किया। ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर अब आम आदमी भी शंका जता रहा है। 

  

Facebook Comments