Sunday 14th of September 2025 04:24:27 AM

Breaking News
  • हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये |
  • ओली ने पद से हटने के बाद दिया पहला बयान ,बोले- भारत विरोधी रुख के कारण ही मेरा यह हाल हुआ |
  • अयोग्य 97 लाख वाहनों को कबाड़ में बदलने से मिलेगा 40,000 करोड़ रूपये जीएसटी- गडकरी |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 22 Mar 2023 6:57 PM |   362 views

शरद पवार ने कल बुलाई विपक्षी नेताओं की बैठक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने ग्रामीण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर चर्चा के लिए गुरुवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं को एक बैठक के लिए आमंत्रित किया है।

बैठक कल शाम छह बजे पवार के आवास पर होगी। सभी विपक्षी नेताओं को लिखे पत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख ने कहा कि वह उन सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाने का प्रस्ताव रखते हैं, जिन्हें ग्रामीण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रभावकारिता पर संदेह है।

यह विकास मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा कुछ नागरिक समाज कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए संदेहों का जवाब देने के वादे के बाद आया है।

पवार ने कहा कि बैठक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हित में और प्रतिष्ठित आईटी पेशेवरों और क्रिप्टोग्राफरों द्वारा व्यक्त किए गए विचारों को सुनने के लिए बुलाई गई है।

सीसीई की रिपोर्ट में कुछ बहुत ही प्रासंगिक सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट में प्रख्यात सूचना प्रौद्योगिकी प्रोफेसरों, क्रिप्टोग्राफरों और सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों के विचार शामिल हैं।

नागरिक समाज ने मई 2022 में ईसीआई को एक पत्र और दो सप्ताह के बाद एक और अनुस्मारक (अनुलग्नक 3) प्रस्तुत किया था। ईसीआई ने उनके पत्र को स्वीकार भी नहीं किया। ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर अब आम आदमी भी शंका जता रहा है। 

  

Facebook Comments