Tuesday 16th of September 2025 09:41:17 AM

Breaking News
  • एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर , अमित शाह बोले – पूरे देश से ख़त्म होगा नक्सलवाद |
  • बिहार SIR को लेकर सुप्रीमकोर्ट का चुनाव आयोग को कड़ा संदेश ,अगर गड़बड़ी हुई तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर देंगे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 24 Feb 2023 6:26 PM |   491 views

पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

कुशीनगर-विश्व बैंक सहायतित उ0प्र0 प्रो–पुअर योजनान्तर्गत जनपद कुशीनगर में संचालित पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न की गई।
 
बैठक दौरान जिलाधिकारी ने एयर पोर्ट के अधिकारियों से कुशीनगर से फ्लाइट की जानकारी लेने पश्चात निर्देशित किया की सभी एयर लाइन्स से बात की जाय, एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही सप्ताह में 5 दिन की उड़ान शुरू कर दी जाएगी।
 
इसके अलावे एयर पोर्ट की बाउंड्री वाल में आने वाली समस्याओं , अधिग्रहित की गई भूमि की मुआवजा, व एयरपोर्ट से नेशनल हाइवे की कनेक्टिविटी सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
 
जिलाधिकारी ने  पथिक निवास का उन्नयन तथा विजिटर केन्द्र / पर्यटन सूचना केन्द्र,
कुशीनगर में स्थित फूड प्लाजा, शौचालय ब्लॉक का उन्नयन कार्य कुशीनगर में स्थित विपश्यना उपवन का पुनर्वास कार्य, की समीक्षा दौरान पाया कि कार्य धीमी गति से है, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था के विरुद्ध डीडी को पत्र प्रेषित किये जाने का निर्देश सम्बंधित को दिए।
 
इस के अतिरिक्त वि०ख0 पडरौना के ग्राम कोहरवलिया पोस्ट कुबेर स्थान में स्थित जलपा माई स्थल सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास,. खड्डा वि0स0क्षे0 में स्थित सिद्धपीठ बगही धाम नेबुआ नौरंगिया के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य, तहसील पडरौना के ग्राम / शहर खनवार बकलोही में स्थित दुर्गा मंदिर का पर्यटन विकास, तहसील कसया के वि०ख० तमकुहीराज ग्राम/ शहर छहुं पो० झनकोल में स्थित शिव स्थल का पर्यटन विकास, तहसील तमकुहीराज ग्राम/ शहर पकड़ी गोसाई पो० सेमरा हरदोपट्टी में स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य सभी पर्यटन केंद्रों पर हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य की समीक्षा की गई।
 
कुशीनगर एयरपोर्ट परिसर में पर्यटन सूचना केन्द्र की स्थापना के सम्बन्ध में एयरपोर्ट निदेशक, कुशीनगर द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त आगमन लॉज में सूचना केन्द्र की स्थापना हेतु स्थल चिन्हित कर अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारी को पत्र भेजा गया जिसपर 10 दिनों में अनुमति मिल जाने की संभावना है।
 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा,  एयरपोर्ट अथार्टी के समस्त अधिकारी, प्रबंधक पथिक निवास, व पर्यटन सूचना केंद्र के अधिकारी प्राण रंजन सहित अन्य सभी सम्बंधित गण उपस्थित रहे।
Facebook Comments