Tuesday 23rd of September 2025 02:24:20 AM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 3 Feb 2023 6:22 PM |   338 views

निपुण भारत और मॉडल स्कूल कार्यक्रम को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारियों की हुई कार्यशाला

बलरामपुर -बेसिक शिक्षा विभाग एवं नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रहे, मॉडल स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत पथिक होटल में मुख्य विकास अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यशाला का संचालन पीरामल फाउंडेशन द्वारा 10 खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं 10 एआरपी के साथ किया गया |  
 
बलरामपुर जनपद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में मॉडल स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है जिसके अंतर्गत स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा। बलरामपुर जनपद भारत सरकार नीति आयोग के आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित है, जनपद में शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु समय-समय पर कई कार्यक्रम की पहल होती रही है| 
 
इसी क्रम में परिषदीय विद्यालयों के विकास हेतु जिलाधिकारी के नेतृत्व एंव बेसिक शिक्षा विभाग और नीतिआयोग की डेवलपमेंट पार्टनर पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मॉडल स्कूल कार्यक्रम संचालित है।
 
इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ 30 सितम्बर 2022 को उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया था, जिसमें जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के 102 क्लस्टर से 102 स्कूल का चयन किया गया, जिसका उद्देश्य 20 हज़ार छात्र-छात्राओं का समग्र विकास करना हैं और निपुण भारत अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करना है। यह महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम निपुण भारत मिशन के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में अहम भूमिका निभाएगा।
 
कार्यशाला का उद्देश्य, सुपर 50 अवधारणा संबंधित जिले के अंतर्गत चल रहे निपुण भारत अभियान एवं एफ. एल. एन. के अंतर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी की भूमिका क्या हो सकती हैं, कैसे अपने विकासखण्ड के अंदर सपोर्टिंव सुपरविजन को प्रभावी कर सकते हैं ? जिससे निपुण भारत अभियान के उद्देश्य को पाया जा सके |
 
कार्यशाला की शुरुआत बेसिक शिक्षाधिकारी के शब्दों से किया गया, जिसमें मैडम ने शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों और भूमिकाओं पर बात करते हुए ज़िले में चल रहें 102 माडल स्कूल कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा किया जिसके पाश्चात् पीरामल फाउंडेशन से स्टेट से आए रिसोर्स पर्सन सलमान खान द्वारा कार्यशाला का संचालन किया गया|
 
कार्यशाला में सभी खंड शिक्षा अधिकारीयों ने मॉडल स्कूल कार्यक्रम को लेकर रणनीति पर मंथन कर एक रोडमैप तैयार किया जिस पर आगामी दिनों में कार्य किया जायेगा |
 
इस मौके पर पीरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड इमरान ने बताया की उक्त कार्यक्रम जिलाधिकारी महोदय की प्रथम वरीयता क्रम में है  जिसका प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने हेतु क्षमवर्धन कार्यशालाओं का आयोजन इसी प्रकार से समय समय पर किया जाता रहेगा साथ ही समुदाय और विद्यालय स्तर पर भी कई अभियान और कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे जिससे की परिषदीय विद्यालयों में नामांकित हर बच्चा गुणवर्तापूर्ण शिक्षा से लाभान्वित हो सके ।
Facebook Comments