Monday 22nd of September 2025 05:37:08 AM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 28 Jan 2023 6:29 PM |   725 views

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशीनगर जिले का छात्र गर्जना कार्यक्रम संपन्न

कुशीनगर – स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष के साथ-साथ एबीवीपी के भी 75 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, जिसके निमित्त देशभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं| उसी के निमित्त आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशीनगर द्वारा बुद्धा वाहन पार्किंग स्थल पर छात्र गर्जना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री एवं वर्तमान में भाजपा के जिला महामंत्री संतोष दत्तराय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही शिक्षा एवं समाज के जगत में लोगों को जागृत करने का कार्य करती रही है,विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता होने का हमें गर्व है कि हम इस छात्र संगठन से जुड़ कर के समाज में हम अपनी भूमिका को कैसे निर्वहन कर सकते हैं|
 
यह सीखने का अवसर प्राप्त हुआ विद्यार्थी परिषद से निकलकर के आज देश के बड़े-बड़े नेतृत्वकर्ता हम सभी के सामने हैं जिनके बारे में पूरा विश्व जान रहा है, विद्यार्थी परिषद का नारा है -छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति इस नारे को लेकर के कॉलेज कैंपस में विद्यार्थी देशभक्ति को जागृत करने का कार्य करते रहते हैं।
 
इस अवसर पर प्रांत की प्रवासी के रूप में उपस्थित प्रांत की उपाध्यक्ष डॉ स्मृति मल्ल जी ने कहा की विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है जो समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने वाला संगठन है। आज जब भारत T20 का प्रतिनिधित्व कर रहा है और देश स्वाबलंबी हो रहा है तो हम सभी को भारत के विश्व गुरु होने का सपना पूर्ण होता दिख रहा है|
 
इस अवसर पर हम सभी युवा कैसे समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं? यह हम सभी को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है आज हमारे देश की स्त्रियां समाज के सार्वभौमिक सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
 
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में कुशीनगर जनपद के समग्र विकास हेतु एक प्रस्ताव भी पारित किया गया इस प्रस्ताव को पारित करने हेतु प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. निगम मौर्य ने प्रस्ताव सभी के समक्ष रखा एवं सभी के समर्थन से उस प्रस्ताव को पारित भी किया ।
 
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा एक शोभायात्रा भी निकाली गई इस शोभायात्रा के माध्यम से आजादी के 75 वर्ष एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अमृत महोत्सव वर्ष को उत्साह के रूप में मनाते हुए सभी के बीच में अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया।
 
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में बुद्ध पीजी कॉलेज के सामने खुली सभा भी रखी गई। जिसके माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में छात्र नेतृत्व का गुण कैसे हम सीखें इस खुली सभा के माध्यम से भाषण कार्यक्रम भी रखा गया।
 
इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री स्नेहा श्रीवास्तव, गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष पीयूष मिश्रा, जिला संगठन मंत्री अमन, हाटा संगठन मंत्री प्रशांत मणि त्रिपाठी, तहसील प्रमुख वेद प्रकाश मिश्रा, नगर के अध्यक्ष अर्जुन सोनकर, नगर मंत्री प्रशांत राय  सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Facebook Comments