30 जनवरी को खुले रहेंगे सरकारी कार्यालय एवं विद्यालय

जिलाधिकारी ने बताया की समस्त मतदान केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। मतदान से 48 घंटे पहले समस्त अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है और 27 जगहों पर बैरियर लगाए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान बैलट पेपर के माध्यम से होगा। पोलिंग पार्टियां 29 जनवरी को कलेक्ट्रेट से रवाना होंगी। 30 जनवरी को सुबह 8 से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। तत्पश्चात समस्त मत पेटियां कलेक्ट्रेट वापस आएंगे और यहां से पुलिस सुरक्षा में गोरखपुर भेजी जाएंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 17 मतदान केंद्रों पर 24 बूथ बनाए गए हैं। चुनाव में कुल 21,949 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदाता को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा किंतु किसी कारणवश यदि वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो वह अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट सहित दस प्रकार के पहचान पत्रों का प्रयोग कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि समस्त मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में लगभग 50% मतदाता महिलाएं हैं, इसलिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। मतदान केंद्र के अंदर समुचित जांच के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा। मतदान केंद्र में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गजट के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

30 जनवरी को खुले रहेंगे सरकारी कार्यालय एवं विद्यालय-
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन हेतु 30 जनवरी को मतदान होगा। मतदान के लिए केवल गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं को ही विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य होगा। अन्य सभी कार्मिकों को कार्यालय आना होगा। सभी कार्यालय खुले रहेंगे और अपना नियमित कार्यालयी क्रियाकलाप पूर्ववत करते रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त विद्यालय भी खुले रहेंगे।
Facebook Comments