Monday 22nd of September 2025 12:32:54 PM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 8 Jan 2023 6:28 PM |   534 views

दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अयोध्या परिक्षेत्र अमेठी द्वारा विकास भवन में पराग मिल्क बार किया गया स्थापित

अमेठी -दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, अयोध्या परिक्षेत्र अमेठी द्वारा जनपद अमेठी के विकास भवन परिसर गौरीगंज में स्थापित पराग मिल्क बार का शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

बताते चलें कि दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अयोध्या परिक्षेत्र अमेठी की यह जनपद अमेठी में पराग मिल्कबार की द्वितीय इकाई है। इसका मुख्य उद्देश्य दुग्ध विकास कार्यक्रम के तहत आम जनमानस को शुद्ध दुग्ध एवं दुग्ध से बने उत्पाद उपलब्ध कराया जाना है, इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने स्थानीय प्रभारी दुग्ध संघ सुनील सिंह भदोरिया को निर्देशित करते हुए कहा कि स्थानीय किसानों/ दुग्ध उत्पादकों द्वारा दूध खरीदा जाए, जिससे दुग्ध विकास कार्यक्रम को अधिक से अधिक बढ़ावा मिल सके तथा शुद्ध दूध प्राप्त होने के साथ ही दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मिल्कबार जनपद के अन्य कार्यालयों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर स्थापित किए जाएं।

इस अवसर पर  महाप्रबंधक दुग्ध संघ अयोध्या आशीष श्रीवास्तव, स्थानीय प्रभारी दुग्ध संघ अयोध्या परिक्षेत्र अमेठी सुनील सिंह भदोरिया, प्रभारी विपणन अमेठी एसके सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जेपी सिंह, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे। 

Facebook Comments