शासन द्वारा स्वच्छता मूल्यांकन में नगर पालिका परिषद, देवरिया को “तृतीय स्थान” प्राप्त
लखनऊ -आजादी के 75 अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “प्रतिबद्ध 75 जनपद 75 घंटे 750 निकाय”
अभियान वर्ष के अन्तिम माह में प्रदेश के समस्त 750 निकायों में 01 दिसम्बर 2022 से चलाये जाने हेतु शासन के निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद, देवरिया द्वारा प्रतिभाग करते हुए निकाय सीमान्तर्गत कूड़ा एकत्रीकरण के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों “Garbage Vulnerable Point” को पूर्णतया (स्थायी रूप से) विलोपित कर स्वच्छ स्थान में परिवर्तित किया गया है, जिस हेतु योजनाबद्ध प्रचार-प्रसार करते हुए आम जनमानस में भी जागरूकता बढ़ायी गयी।
नगर पालिका द्वारा अपने कर्मचारियों की तीन टीमों का गठन करते हुए चार (04) शिफ्टों में लगातार 75 घण्टे सफाई अभियान चलाया गया, जिसकी लाइव मॉनिटरिंग शासन द्वारा की गयी है।
निकाय द्वारा उक्त अभियान के अन्तर्गत पूरे नगर क्षेत्र में 18 संवेदनशील कचरा स्थलों की पूर्ण सफाई कराते हुए स्वच्छ स्थानों में विलोपित किया गया तथा उनमें कुछ स्थानों पर आम जनमानस हेतु सेल्फी प्वाइंट इत्यादि नवा दिये गये है, जिसमें कसया रोड स्थित गायत्री मंदिर के सम्मुख “दिव्य देवरिया” सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया है।
उक्त अभियान का मूल्यांकन शासन द्वारा किया गया है, जिसमें पूरे प्रदेश में नगर पालिका परिषद, देवरिया को “तृतीय स्थान” प्राप्त हुआ है। शासन द्वारा “प्रतिबद्ध 75 जनपद 75 घंटे 750 निकाय” अभियान के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली निकायों को सम्मानित किये जाने हेतु 30 दिसंबर, 2022 को प्रातः 10:00 बजे से नगरीय निकाय निदेशालय के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें नगर पलिका परिषद, देवरिया को सम्मानित किया जाना है, जिस हेतु अधिशासी अधिकारी को उक्त सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया जायेगा।