Wednesday 5th of November 2025 11:06:03 PM

Breaking News
  • भगदड़ विवादों के बीच विजय का ऐलान ,2026 में जीतेंगे चुनाव ,कोई रोक नहीं पाएगा|
  • सेना को राजनीति में मत घसीटों ,राजनाथ सिंह को राहुल गाँधी को दो टूक|
  • मिर्ज़ापुर में कार्तिक पूर्णिमा से लौट रही 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत |
  • मारुती सुजुकी ने घरेलू बाज़ार में तीन करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 25 Nov 2022 2:19 PM |   634 views

नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, राज्य-केंद्र के अधीन 15 साल से पुरानी गाड़ियां सड़क पर नहीं दौड़ेंगे

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत सरकार या उसके उपक्रमों के सभी वाहन 15 साल बाद कबाड़ हो जाएंगे और सड़कों पर नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को उन सभी बसों, ट्रकों और कारों को भी बंद कर देना चाहिए जो उनके दायरे में आते हैं और जो 15 साल पुरानी हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से गडकरी ने कहा, “भारत सरकार के उपक्रमों के वाहनों को 15 साल बाद खत्म करना होगा, सड़कों पर नहीं चलेंगे। 

भारत सरकार ने यह नीति सभी राज्यों को भेज दी है। राज्य सरकारों को भी अपने दायरे में आने वाले विभागों में 15 साल पुरानी बसों, ट्रकों और कारों को बंद कर देना चाहिए। 15 साल बाद भारत सरकार या उसके उपक्रमों की गाडिय़ां हटानी होंगी, सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी। राज्य सरकारों को भी अपने दायरे में आने वाले विभागों में 15 साल पुरानी गाड़ियों को बंद कर देना चाहिए।

गडकरी द्वारा 1,322.13 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ हरियाणा में भारतमाला परियोजना के तहत NH-148B के भिवानी-हांसी सड़क खंड को चार लेन का बनाने की मंजूरी के एक दिन बाद यह विकास हुआ है। 

गडकरी ने कहा कि सड़क खंड के विकास से लंबी दूरी के यातायात और माल ढुलाई की समग्र दक्षता में भी सुधार होगा जो सुगम और सुरक्षित यातायात प्रवाह सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि इससे हरियाणा में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के साथ-साथ यात्रा के समय में कमी आएगी और वाहन परिचालन लागत (वीओसी) में कमी आएगी।

Facebook Comments