रबी फसल की बुवाई से पहले किसानों को दिया जाएगा फसल क्षति का मुआवजा

बैठक में जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में भीषण बाढ़ के दौरान हुई क्षति का आकलन करते हुए धनराशि की मांग कर ली गई है। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को गन्ना फसल की पेराई से पहले समस्त सड़कों की मरम्मत कर लिए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को बाढ़ से निपटने के लिए स्थाई समाधान की कार्ययोजना बनाए जाने, पहाड़ी नालों की कटान को रोकने के लिए कार्य किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि जनपद में आई बाढ़ के दौरान किसानों की फसल क्षति का सर्वे कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। किसानों के खातों में फसल मुआवजा की धनराशि भेजी जा रही है। रबी की बुवाई से पहले सभी किसानों के खातों में फसल मुआवजा की धनराशि भेज दी जाएगी। बैठक में जनप्रतिनिधि गण द्वारा बाढ़ से निपटने के लिए सुझाव प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम, एसडीएम बलरामपुर राजेंद्र बहादुर, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जेके लाल, डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Facebook Comments