एक हफ्ते तक पद यात्रा करेंगे समाजवादी नेता बेचू चौधरी
बरहज – समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव बेचू लाल चौधरी बरहज से लेकर देवरिया तक एक हफ्ते की पद यात्रा करेंगे |पद यात्रा 11 नवम्बर 2022 दिन शुक्रवार सुबह 11 बजे से शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शुरू होगी | यह यात्रा बरहज से करुअना , करुअना से भलुअनी , भलुअनी से गडेर, बैरोना से सोनुघाट होते हुए नगर पालिका परिषद् देवरिया के प्रागण के स्थित बापू प्रतिमा तक आकर समाप्त होगी | उक्त जानकरी बेचू चौधरी ने निष्पक्ष प्रतिनिधि को आज प्रात: 10 बजे दिया |
Facebook Comments