मेगा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजन किया गया

उनके द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकार तथा मौलिक कतर्व्य के बारें में भी उपस्थित आमजनमानस को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि 12 नवंबर 2022 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है जिसमें राजस्व से संबंधित मामले, श्रम विभाग के मामले, विद्युत विभाग के मामले, बैंक से संबंधित ऋण मामले, दुर्घटना बीमा से संबंधित मामले, छोटे-मोटे एवं पारिवारिक वाद से संबंधित मामलों का निस्तारण किया जाना तथा यह भी कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में एक प्रार्थना पत्र देकर विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है।
इस दौरान न्यायाधीश ने लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त आमजनमानस को एक साथ आगे आने का आह्वान किया। तहसीलदार देवरिया सदर आनंद कुमान नायक द्वारा राजस्व से सम्बन्धित विधिक विषयों पर जानकारियां देते हुए आयुष्मान भारत कार्ड /गोल्डन कार्ड, किसान बीमा योजना, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, उज्जवला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना, निर्विवाद वरासत खतौनी, पेंशन योजना के बारें जानकारियां देते हुए पात्रता आदि के बारें में बताया गया।
जिला पूर्ति निरीक्षक फणीश्वर त्रिपाठी द्वारा एक राष्ट्र एक राशन योजना तहत जानकारियां देते हुए पात्रता आदि के बारें में बताया गया। अधिवक्ता/समाजिक कार्यकर्ता हौशला प्रसाद सिंह द्वारा भरण-पोषण, वैवाहिक कानूनों के बारें जानकारियां दी गयी उनके द्वारा यह भी कहा कि आपसी विवादों से बचें यदि कोई आपस में विवाद नही सुलझ पाता है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित मध्यस्थता केन्द्र में प्रार्थना पत्र देकर अपने मामलें को निस्तारित करा सकते है।
मेगा शिविर का संचालन बीकेश्वर गौतम अधिवक्ता दीवानी कचहरी द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर श्रम, समाज कल्याण, बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला कल्याण तथा खाद्य एवं रसद, नगरपालिका एवं अन्य विभागों द्वारा अपने स्टाल लगायें गये थे उनके द्वारा समान्य जनता को अपनी योजनाओं का मौके पर ही लाभ दिया गया।

Facebook Comments