Monday 15th of September 2025 06:58:50 PM

Breaking News
  • एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर , अमित शाह बोले – पूरे देश से ख़त्म होगा नक्सलवाद |
  • बिहार SIR को लेकर सुप्रीमकोर्ट का चुनाव आयोग को कड़ा संदेश ,अगर गड़बड़ी हुई तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर देंगे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 21 Oct 2022 5:40 PM |   505 views

संस्कार का हैं व्यक्तित्व के निर्माण में अहम योगदान- सचिव इशरत परवीन

देवरिया- आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन बालिका इण्टर कालेज देवरिया के प्रांगण पर विधिक जागरूकता/साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सचिव/सिविल जज सीनियर डिवीजन इशरत परवीन फारूकी ने कहा कि ब्यक्ति के संस्कार ब्यक्तित्व के निर्माण में अहम योगदान देते है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते उन्होने कहा कि समाज में बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु शिक्षक/शिक्षिकाओं को मानवीय मूल्यों एंव संस्कार से बच्चों को उनके दायित्व का बोध कराना चाहिये। 
 
सचिव के द्वारा बालिकाओं के मौलिक विधिक अधिकार, पुरूषों के समान अधिकार, भारतीय दण्ड संहिता का धाराओं के अलावा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 यौन हिंसा से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारें में विस्तार से बताया गया।
 
कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग से डीसीपीएम डा0 राजेश कुमार गुप्ता ने सर्वाइकल कैंसर परं छात्राओं के साथ चर्चा किया। उन्होने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोंगो को जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए स्वास्थ कर्मियो के साथ आशा कार्यकत्री, आगनवाड़ी को अपने दायित्वो का निर्वहन करना होगा।
 
परिचर्चा में विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता देवी तथा विज्ञान अध्यापिका निशू पाण्डेय एवं अन्य शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार ब्यक्त कियें। छात्राओं में प्रीति गोड़, नेहा जायसवाल, शिवानी पाठक, अंजली और भूमि ने बहुत ही अच्छे तरीके से सर्वाइकल कैंसर से होने वाले लक्षणो, कारण तथा उपचार के बारे में प्रकाश डाला।
 
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप सें विद्यालय की शिक्षिका ममता, मंजू , आशा यादव, वंदना मिश्रा, सुमनलता, सुमन गुप्ता, सरोज सरिता, रूबी राय, पल्लवी तथा सुमन मिश्रा आदि उपस्थित रही।
Facebook Comments