पथरदेवा में आयोजित त्रि-दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक किसान मेला एवं प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ
देवरिया- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कालेज पथरदेवा में त्रि-दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक किसान मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होने 477.46 करोड़ रुपये की 233 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जिसमें 90 परियोजनाये लोकार्पित एवं 143 का शिलान्यास किया जाना सम्मिलित है। उन्होने इस दौरान किसानो कोे स्वीकृति प्रमाण पत्र, टूलकिट, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी प्रदान किए।


उन्होने कहा कि आज की गयी परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास से यहां समग्र विकास होगा। यह जनपद देवरहा बाबा के तपोभूमि की पहचान रखती है ऐसे तपस्वी के नाम से देवरिया के मेडिकल कालेज का नाम महर्षि देवरहा बाबा के नाम पर रखा गया।
कुशीनगर, महाराजगंज में मेडिकल कालेज का निर्माण चल रहा है। सिद्धार्थनगर व बस्ती में भी मेडिकल कालेज स्थापित हो चुका है। सरकार का प्रयास है सभी जनपदों में एक-एक मेडिकल कालेज स्थापित हो।
किसानो की आशाओं पर सरकार खरा उतरने का कार्य कर रही है और सरकार उनके साथ खडी है। बाढ आपदाओं से हर पीड़ितत तक राशन किट आदि पहुंचना चाहिये। किसानो के फसल क्षति का आकलन कर उसका मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है। उप्र मे अच्छी भूमि और पर्याप्त जल संसाधन है। नवीन तकनीकी व अच्छे बीज को अपनाकर किसान अपनी आमदनी का उत्पादकता को बढा सकते है। हमारी धरती सोना उगलने का कार्य करेगी। हमे तकनीकी पर कार्य करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था भी बेहतर है। सरकार आपराध और आपराधियों पर जीरो टोलरेन्स पर कार्य कर रही है। प्रदेश में आपराध और आपराधियों का कोई स्थान नही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याकारी योजनाये संचालित हुई है। गरीबो, पीडितो, वंचितो सहित सभी वर्गो तक योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव पहुॅच रहा है। महापुरुषों के आज एक-एक सपने पूरे हो रहे है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शहीदों को श्रद्धन्जलि दी जा रहा है। इसके पहले पथरदेवा में डिग्री कालेज की मांग की गयी थी, जिसे पूरा किया जा चुका है।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं सदर सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी ने साल ओढाकर एवं अंगवस्त्र प्रदान कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

Facebook Comments