Monday 15th of September 2025 03:01:38 PM

Breaking News
  • हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये |
  • ओली ने पद से हटने के बाद दिया पहला बयान ,बोले- भारत विरोधी रुख के कारण ही मेरा यह हाल हुआ |
  • अयोग्य 97 लाख वाहनों को कबाड़ में बदलने से मिलेगा 40,000 करोड़ रूपये जीएसटी- गडकरी |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 18 Oct 2022 6:05 PM |   488 views

जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अमेठी- आज मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र अमेठी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला युवा उत्सव 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, पूर्व विधायक तेजभान सिंह, शिक्षाविद् जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी “मनीषी” ने  दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी  ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग कर युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में युवा चित्रकला प्रतियोगिता, युवा कविता लेखन प्रतियोगिता, युवा मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, युवा भाषण प्रतियोगिता, युवा संवाद तथा युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में विशाल सिंह कश्यप, शिवम सिंह, मुस्कान अग्रहरि, कविता प्रतियोगिता में आत्मिका तिवारी, ज्योति, सविता मौर्या, युवा भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा सोनी, तनु शर्मा, प्रवीण कुमार पांडे,  युवा मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अवंतिका सिंह, महक शर्मा, अंजू पाल, युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जायस, आर आर पीजी कॉलेज अमेठी, रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय अमेठी, प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे तथा युवा सांवद प्रतियोगिता में दिव्यांशी तिवारी, अजीमा, जानकी देवी, करुणा शंकर प्रथम चार चुनिंदा प्रतिभागी रहे, जिन्हें सदस्य विधान परिषद  शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा  पुरस्कृत किया गया।

उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज ने बताया कि जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में युवा चित्रकला प्रतियोगिता, युवा कविता लेखन प्रतियोगिता, युवा मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को रु 1000, द्वितीय स्थान पाने वाले को रुपए 750 तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को रु 500, युवा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को रु 5000, द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को रुपए 2000 तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को रु 1000, युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को रु 5000, द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को रुपए 2500 तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को रुपए 1250 एवं युवा संवाद प्रतियोगिता में प्रथम चार चुनिंदा प्रतिभागियों को रु 1500 नगद पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, रुचि सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा युवा प्रतिभागी मौजूद रहे।

Facebook Comments