Thursday 6th of November 2025 03:51:30 AM

Breaking News
  • भगदड़ विवादों के बीच विजय का ऐलान ,2026 में जीतेंगे चुनाव ,कोई रोक नहीं पाएगा|
  • सेना को राजनीति में मत घसीटों ,राजनाथ सिंह को राहुल गाँधी को दो टूक|
  • मिर्ज़ापुर में कार्तिक पूर्णिमा से लौट रही 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत |
  • मारुती सुजुकी ने घरेलू बाज़ार में तीन करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 15 Oct 2022 5:44 PM |   500 views

खलीलाबाद के व्यापारियों के तौल यंत्रो का निरीक्षण किया गया

संत कबीर नगर – जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप रामविशुन वर्मा द्वारा खलीलाबाद के व्यापारियों के तौल यंत्रो का निरीक्षण किया गया।
 
निरीक्षक द्वारा मेंहदावल बाईपास पर रानू पुत्र रमा गुप्ता का किराना व्यवसाय, किरन आभूषण केन्द्र, नेदुला बाईपास पर शुभ कोयल एजेंसी, सुगर मिल रोड पर महेन्द्र कुमार पुत्र राम कुशोर किराना स्टोर, कनक किराना स्टोर, कृष्ण कुमार पुत्र शिवशंकर किराना स्टोर आदि में उपयोग किये जा रहे कांटा, बांट, तराजू , इलेक्ट्रानिक तौल मशीनों आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी के तौल यंत्र अद्यतन सत्यापित एवं मुद्रांकित पाये गये।
 
निरीक्षक राम विशुन वर्मा ने बताया कि शैलेष पुत्र लक्ष्मी नरायन किराना स्टोर की इलेक्ट्रानिक मशीन अद्यतन एवं शुद्धतम न पाये जाने पर तथा अफरोज आलम पुत्र हफीजुल्लाह के कपड़े के व्यवसाय में मीटर पर मुहर न पाये जाने पर चालान किया गया। 
 
Facebook Comments