Tuesday 16th of September 2025 05:29:36 AM

Breaking News
  • एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर , अमित शाह बोले – पूरे देश से ख़त्म होगा नक्सलवाद |
  • बिहार SIR को लेकर सुप्रीमकोर्ट का चुनाव आयोग को कड़ा संदेश ,अगर गड़बड़ी हुई तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर देंगे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 14 Oct 2022 6:29 PM |   334 views

स्ट्रीट फूड वेंडर्स का निरीक्षण किया गया

देवरिया-खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव के कारण संभावित बीमारियों जैसे डायरिया, कालरा की पूर्व रोकथाम हेतु जनपद के स्ट्रीट फूड वेंडर्स जो बतासे तथा मिल्क शेक इत्यादि बेचते हैं। उनका सघन निरीक्षण किया गया एवं उनके उद्गम स्रोत जो कि अंबेडकर नगर मोहल्ले में स्थित है, वहां पहुंचकर निरीक्षण किया गया।

समस्त विक्रेताओं को सूचित /सचेत किया गया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए दीपावली तक पानी बतासे एवं मिल्क शेक तथा मछली के बिक्री को  यथासंभव प्रतिबंधित रखें तथा उस में प्रयोग किए जाने वाले पानी की स्वच्छता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें क्योंकि उपरोक्त पानी जो कि वर्तमान परिस्थितियों में संक्रमित होने की अधिकतम संभावना है, के कारण  डायरिया जैसे रोग आम जनमानस में फैलने की आशंका होती है।

इसी क्रम में भटवालिया चौराहा, अंबेडकर नगर ,न्यू कॉलोनी, हनुमान मंदिर, मालवीय रोड पर स्थित स्थानों पर निरीक्षण करते हुए विक्रेताओं को सचेत/ निर्देश दिया  गया तथा आम जनमानस से भी यह अपील की गई है कि वर्तमान में पानी बताशे ,टिक्की चाट तथा मिल्क शेक व मछली इत्यादि के सेवन से बचें ताकि डायरिया,कालरा जैसी बीमारियों की संभावना ना हों।

उपरोक्त खाद्य सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी  शिवेंद्र तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी,  संदीप कुमार श्रीवास्तव एवं खाद्य सहायक  राम भरत यादव सम्मिलित रहे।

Facebook Comments