उतरौला में जब्त की गई 187 कुंतल प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक

नगर पालिका उतरौला पर एसडीएम संतोष कुमार ओझा एवं अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार द्वारा फर्म पूजा ट्रेडर्स पर छापा मारकर 187 कुंटल सिंगल यूज़ प्लास्टिक/पॉलिथीन बरामद की गई।
नगर पालिका बलरामपुर में एसडीएम बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर एवं अधिशासी अधिकारी बलरामपुर द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापामारी करते हुए 12.97 कुंतल सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन बरामद की गई एवं 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
नगर पंचायत पचपेड़वा में अधिशासी अधिकारी द्वारा छापेमारी कर 80 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन बरामद की गई एवं 50 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।
नगर पंचायत तुलसीपुर में अधिशासी अधिकारी द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 33 किलो पॉलिथीन जब्त की गई।
Facebook Comments