Tuesday 16th of September 2025 11:00:24 AM

Breaking News
  • एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर , अमित शाह बोले – पूरे देश से ख़त्म होगा नक्सलवाद |
  • बिहार SIR को लेकर सुप्रीमकोर्ट का चुनाव आयोग को कड़ा संदेश ,अगर गड़बड़ी हुई तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर देंगे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 27 Aug 2022 7:21 PM |   774 views

नगर पालिका परिषद देवरिया की बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ

देवरिया – आज पूर्वान्ह 11 बजे नगर पालिका परिषद देवरिया की बोर्ड बैठक आयोजित किया गया | बैठक अलका सिंह की अध्यक्षता  में आहूत बोर्ड सचिव की हैसियत से पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह के निर्देशन में अध्यक्ष की अनुमति से मनोज कुमार अधिष्ठान लिपिक ने बोर्ड लिपिक के तौर पर प्रस्ताव की प्रस्तुति व कार्यवाही पुस्तिका में अंकन किया |

वित्तीय वर्ष 2021 – 2022 में क्रय किये गये 3000 कम्बल के क्रय करने में व्यय की धनराशि 13 ,50 , 000 के साथ ही एल .ई . डी . स्क्रीन विज्ञापन की दर की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई |15 वे वित्त आयोग मद के अंतर्गत प्राप्त निर्दिष्ट अनुदान से प्रस्तावित कार्य पाइप लाइन विस्तार कार्य , मिनी नलकूपों का अधिष्ठापन , जलकल उपकरण पंप हाउस मरम्मत , पंप हाउस निर्माण सोडियम हाइपोक्लोराएड एवं ब्लीचिंग पाउडर आपूर्ति हेतु रु – 2,25, 07,268 एवं नगर पालिका योजनान्तर्गत पुरवा चौराहा , BRDPG मोड़ से रुद्रपुर मोड़ ( पुलिस चौकी ) डिवाडर पर 150 पोल सहित लाइटिंग कार्य हेतु रु – 97,48,000 का दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना से भेजे गये प्रस्ताव ” कसयाढाला से भीखमपुर रोड हनुमान मंदिर होते हुए नगर सीमा तक 260 पोल सहित लाइटिंग कार्य हेतु रु 13051000 तथा श्रीकृष्णजन्माष्टमी 2022 हेतु बोर्ड फण्ड से दिए गए रु- 99000 की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई , साथ ही व्यापक विचार विमर्श के उपरांत नगर क्षेत्र की विभिन्न वार्डो में स्वीकृति की प्रत्याशा में स्वीकृति किये गये निर्माण कार्यो के साथ- साथ नगर क्षेत्र विभिन्न वार्डो में आवश्यकनिर्माण कार्य हेतु तैयार आगणनों तथा उन पर पड़ने वाले अनुमानित व्ययभार की सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई |  

अनूप कुमार पाण्डेय के पैड पर 23 सभासदों के हस्ताक्षर युक्त पत्र सदन में व्यापक चर्चा करते हुए कर निर्धारण अधिकारी शशिकला के कार्य एवं आचरण से क्षुब्ध होकर उनके समस्त कार्यो से विरत करते हुए अधिशासी अधिकारी से कर निर्धारण अधिकारी के समस्त कार्य लिए जाने की सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई |

बोर्ड ने नगर की लब्धप्रतिष्ठित संस्था नागरी प्रचारिणी सभा को नगर पालिका द्वारा दिए जा रहे अनुदान राशि को रु 10000 से बढाकर 25000 करने तथा नागरी प्रचारिणी सभा की शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के दृष्टिगत नागरी प्रचारिणी सभा को धरोहर संस्था के रूप में नगर पालिका परिषद देवरिया में पंजीकृत करने सम्बन्धी प्रस्ताव की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई |

मनोनीत सदस्य वीरेंदर सिंह के प्रस्ताव के सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितम्बर और पूण्यतिथि 11 फरवरी को अगले वर्ष से सम्मान पूर्वक मनाया जाए तथा साफ़ – सफाई में  बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मी को प्रशस्ति- पत्र व अंग वस्त्र प्रदान करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्मान से सम्मानित किया जाये |

बैठक में इसरावती देवी , श्याम सुंदर कनौजिया , अमित मिश्र ,गोविन्द चौरसिया , दिनेश शुक्ल , अजय कुमार सिंह , हुस्न आरा , गीता देवी , चंद्रशेखर , सुमित ,बेबी शाही , विनय सिंह , रजनी देवी , आशुतोष तिवारी , अजय कुमार गुप्ता , राबिया खातून , ऋषि कुमार यादव , सेराज अहमद , अनूप पाण्डेय , आशीष कुमार गुप्ता , रमेश वर्मा , नित्यानंद पाण्डेय , लीलावती विश्वकर्मा , अरुणेश कुमार , इम्तियाज ,जावेद आलम ,जितेन्द्र जायसवाल , ओंकार नाथ शर्मा , व राजन शर्मा सहायक अभियंता सिविल जयराम यादव , सहायक अभियंता जल परमानन्द मिश्रा , राज प्रताप सिंह दीपक पति तिवारी , काशीनाथ पाण्डेय ,राकेश गौड़ , कनक बिहारी कुशवाहा , शान्तनु शुक्ल , अभिषेक शाही , मो सादिक ,रवि प्रकश श्रीवास्तव ,शिवप्रताप सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें |  

Facebook Comments