Thursday 6th of November 2025 04:06:10 AM

Breaking News
  • भगदड़ विवादों के बीच विजय का ऐलान ,2026 में जीतेंगे चुनाव ,कोई रोक नहीं पाएगा|
  • सेना को राजनीति में मत घसीटों ,राजनाथ सिंह को राहुल गाँधी को दो टूक|
  • मिर्ज़ापुर में कार्तिक पूर्णिमा से लौट रही 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत |
  • मारुती सुजुकी ने घरेलू बाज़ार में तीन करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 27 Aug 2022 6:16 PM |   563 views

मधुबनी पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ

प्रयागराज -जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रयागराज में मधुबनी पेंटिंग कार्यशाला उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट राजेंद्र प्रताप जी के निर्देशन में निधि मिश्रा (प्रवक्ता- कला) के द्वारा में प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।

कार्यशाला का आरंभ में वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तिवारी एवं रत्ना यादव के दीप प्रज्वलन के बाद एवन प्रवक्ता निधि मिश्रा द्वारा वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तिवारी को बुके देकर स्वागत के उपरांत शुरुआत किया गया।

कार्यशाला का संचालन गोकरण शुक्ला किए। इस दौरान सभी प्रशिक्षुओ ने कागज पर अलग-अलग मधुबनी पेंटिंग बनाकर एवम ग्रुप में कपड़े, कुर्ते ,रुमाल इत्यादि पर भी मधुबनी चित्रकारी कर कार्यशाला में प्रस्तुत किए।

मधुबनी पेंटिंग कार्यशाला को देखकर  आलोक तिवारी वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, संयोजक  निधि मिश्रा एवं प्रशिक्षुओं जिन्होंने कार्यशाला में प्रतिभाग किया, सभी की प्रशंशा करते हुए शुभकामनाएं दिए।

कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रवक्ता नीलम चतुर्वेदी, वर्तिका कुशवाहा, शबनम, अंबालिका मिश्रा, ऋचा राय,  प्रतिभा सरोज, विवेक त्रिपाठी, राजेश कुमार पांडेय, अमित सिंह, शशांक सिंह, वीरभ्रद यादव एवम नेट शिक्षक मुकेश कुमार लोमड, संजय यादव, घनश्याम सिंह, अंशिका सक्सेना समेत डी०एल०एड० 2021 बैच के समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Facebook Comments