नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने भगवान बुद्ध के दर्शन कर चढ़ाया चीवर

तत्पश्चात मंत्री शर्मा ने कुशीनगर बुद्धा घाट का निरिक्षण करतें हुए नगरपालिका परिषद के सफाई कर्मियों से मिले और स्वच्छता के लिये उनको साधुवाद दिया तथा घाट की साफ -सफाई और हिरण्यावती नदी को निर्मल बनाये रखने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया |
इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा बुद्धा घाट पर कराए गए कार्यों के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी दी गई। मंत्री ने जिला प्रशासन सहित इस कार्य मे लगे सभी अधिकारियों की प्रशंसा भी की, तथा इसके रख रखाव (मेंटेनेंस) के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जीवन की अंतिम बेला शांति पूर्वक हो इसी की कामना हम सभी करते हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण विधायक हाटा द्वारा किया गया है, जो अपूर्णीय योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सहयोग से देश/प्रदेश लगातार तरक्की की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर यदि एक दिशा में कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से देश/प्रदेश लगातार तरक्की की ओर अग्रसर होगा।

उन्होंने कहा कि मृत्यु के रहस्य को समझने का कार्य मोहन वर्मा द्वारा किया गया है, इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं । उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के कार्यों में मुझे आहुति देने का अवसर मिला तो उसे पूरा करने का प्रयास हर सम्भव किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा कार्य करने की शुरुआत पूर्वांचल की धरती से हो चुका है। अब बहुत जल्दी ही बदलाव नजर आएगा।
इस अवसर पर सांसद देवरिया-कुशीनगर रमापति राम त्रिपाठी, विधायक हाटा मोहन वर्मा, द्वारा भी सभा का सम्बोधन किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि गण का फूल माला एवं बुकें देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जनपद के समस्त विधायक गण, पार्टी के जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक/ जिलाध्यक्ष, डी एम एस0 राजलिंगम, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे l
Facebook Comments