अधर्व कंप्यूटर्स सहज जन सेवा केंद्र को एसडीएम जयसिंहपुर ने किया सील तथा संचालन करने वाले को भेजा हवालात

सम्बन्धित लेखपाल को खारिज रिपोर्ट को 2 दिन में साक्ष्य प्राप्त करके प्रमाण पत्र संबंधित को उपलब्ध करने का सख्त निर्देश दिया गया। साथ ही जब उक्त सेंटर की मौके पर जॉच करने हेतु जब एसडीएम जयसिंहपुर स्वयं पहुंचे तो संचालक एसडीएम को पहचान नहीं सका और प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर अधिक पैसे की मांग किया जाने लगा।

उसके बाद आम जनता से बदतमीजी से पेस आने, से जाति निवास में मोटी रकम लेकर गरीब जनता का ऑनलाइन करना, सरकार की महत्वकांक्षी योजना में आम जनमानस का कोई कार्य न करने के सम्बंध में तत्काल अधर्व कंप्यूटर सीएससी को सील बंद कर दिया गया तथा एसडीएम ने संचालक को हवालात भेज दिया तथा अन्य कंप्यूटर वालो को सख्त निर्देश दिया गया |
प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी गरीब आम जनता से कोई धन उगाही कार्य नही करेगा। वही सरकार की महत्वकांक्षी योजना से लोगो को लाभान्वित करने में उनका मदद करेंगे व बार बार उनको परेशान नहीं करेंगे।
Facebook Comments