वर्तमान परिवेश में संग्रहालयों का महत्व” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
कुशीनगर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर द्वारा आज अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय सप्ताह के अंर्तगत विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर “वर्तमान परिवेश में संग्रहालयों का महत्व” विषयक संगोष्ठी तथा संग्रहालय भ्रमण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिक्षु डॉ. नन्दरतन ,पूर्व अध्यक्ष, अन्तर्राष्टीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप वेद प्रकाश मिश्र, लेफ्टिनेंट,एन.सी. सी. बुद्ध इंटर कालेज, कुशीनगर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
किसी देश की समृद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराने में संग्रहालयों की अहम भूमिका होती है। उपरोक्त बाते मुख्य अतिथि के द्वारा कही गई।विशिष्ट अतिथि ने कहा कि संग्रहालय, सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना का संवाहक होता है। संग्रहलयाध्यक्ष के द्वारा संग्रहालयों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
संगोष्ठी का उद्देश्य आम जनमानस में संग्रहालयों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। अतिथियों का स्वागत एवं आभार संग्रहलयाध्यक्ष, अमित कुमार द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम का संचालन तेज प्रताप शुक्ला ने किया।
उक्त के अतिरिक्त एन. सी.सी. के बच्चों को वीथिकाओं का भ्रमण कराया गया तथा वीथिकाओं में प्रदर्शित कलाकृतियों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
उक्त अवसर पर गोविंद, मीरचन्द, वेग, विपिन मौर्या, अमित सिंह, अवधेश आदि उपस्थित रहे।