मास्टर प्लान-2031’ की महायोजना का आज नगर पालिका में किया गया प्रस्तुतिकरण

इस कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका में ‘अमृत योजना’ अंतर्गत तैयार कर जारी जीआईएस आधारित ‘देवरिया मास्टर प्लान 2031’ के अंतरिम प्रारूप नागरिकों के अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया गया। आज से 17 जून तक नगर पालिका देवरिया कार्यालय में आमजन अपनी आपत्तियाँ दर्ज करा सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए हरित क्षेत्र अधिक से अधिक होना चाहिए। साथ ही कुर्ना नाला परियोजना को मैप पर अंकित किया गया है। मास्टर प्लान में शहर की सीमान्तर्गत आने वाले सभी नालों के किनारे ग्रीन बफर तथा पोखरों के किनारे ग्रीन बेल्ट विकसित किये जायेंगे। इस दौरान उन्होने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिया कि आपत्ति दर्ज कराने से संबंधित प्रक्रियाओं व व्यवस्थाओं को विकसित कर उसे जन सामान्य की जानकारी हेतु प्रचलित करायें। साथ ही आपत्ति पंजिका में पूर्ण विवरण यथा- आपत्तिकर्ता का नाम, मोबाइल नम्बर, इमेल आईडी भी अंकित कराया जाये। उन्होने प्रस्तावित मैप के एक-एक बिन्दुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि देवरिया महायोजना-2031(प्रारुप) की नगरपालिका परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी में कोई भी व्यक्ति, संस्था, विभाग, जनसामान्य अपनी सुझाव/आपत्ति 17 जून तक अवधि प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक दर्ज करा सकते है। प्रारुप की प्रतियां प्रदर्शनी स्थल पर उपलब्ध रहेगी। आपत्ति/सुझाव की प्राप्ति रसीद के लिए द्वितीय प्रति पर प्राप्ति रसीद दी जायेगी।
इसके अतिरिक्त विनियमित क्षेत्र के कार्यालय में भी आपत्ति/सुझाव दर्ज कराया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि तैयार इस महायोजना का अवलोकन कर अपना सुझाव/आपत्ति इस निर्धारित अवधि तक उपलब्ध करायें, जिससे कि उसका निराकरण कर इसे अंतिम रुप दिया जा सके।
इस अवसर पर एसडीएम सौरभ सिंह, ईओ नगर पालिका रोहित सिंह, असिस्टेंट टाउन प्लानर, आरबीओ अभियंता आर के श्रीवास्तव, सीपी सिंह सहित विभिन्न संबंधित नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Facebook Comments