Friday 9th of January 2026 06:15:41 PM

Breaking News
  • अमित शाह कार्यालय के बाहर TMC सांसदों का प्रदर्शन ,पुलिस ने हिरासत में लिया तो भड़की महुआ मोइत्रा |
  • बिहार सरकार ने गन्ना मूल्य में 15से 20 रु प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की |
  • उत्तर प्रदेश में गलन ठिठुरन जारी |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 10 May 2022 6:27 PM |   706 views

क्वेस कॉर्प लिमिटेड द्वारा 12 मई को होगा प्लेसमेन्ट

देवरिया- प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया शोभनाथ ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में क्वेस कॉर्प लिमिटेड द्वारा 12 मई को पूर्वाह 11 बजे से  इलेक्ट्रिशियन, फाउन्ड्रीमैन, पेन्टर, टर्नर, आर0ए0सी0, मशीनिष्ट, मशीनिष्ट ग्राइण्डर, इलेक्ट्रानिक्स, फिटर, वेल्डर तकनीकी योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों का प्लेसमेन्ट होगा।
 
प्रधानाचार्य ने बताया है कि प्लेसमेन्ट हेतु अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिये। अभ्यर्थी को समस्त शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, छायाप्रति बायोडाटा आधार कार्ड एवं चार फोटो लाना अनिवार्य है। इस जनपद के अभ्यर्थी ही इस प्लेसमेन्ट में सम्मिलित होगें |
Facebook Comments