लावारिस नवजात शिशु (बालक), राजकीय बाल गृह शिशु, लखनऊ में है संरक्षित
सुलतानपुर – जिला प्रोबेशन अधिकारी बी0पी0 वर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद सुलतानपुर में 23 दिसम्बर, 2021 को एक लावारिस नवजात शिशु (बालक), ग्राम डफलपुर, फुलवारी, थाना गोसाईगंज, सुलतानपुर में पाया गया है|
जो वर्तमान में संरक्षण के दृष्टिगत राजकीय बाल गृह शिशु, प्राग नारायण रोड, लखनऊ में संरक्षित है, यदि उक्त बालक का कोई जैविक माता-पिता/विधिक संरक्षक है|
तो वे अपना दावा प्रकाशन की तिथि से 15 दिन पूर्व के अन्दर बाल कल्याण समिति, सुलतानपुर/जिला प्रोबेशन कार्यालय, विकास सुलतानपुर अथवा जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय विकास भवन सुलतानपुर में उपस्थित होकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
Facebook Comments