Saturday 13th of September 2025 08:53:27 AM

Breaking News
  • वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में वी आई पी दर्शन बंद ,अब सबको लाइन में लग कर ही करने होंगे दर्शन |
  • खुदरा महंगाई 2.07 हुई |
  • प्रधानमंत्री मोदी ने लांच किया ज्ञान भारतम पोर्टल ,स्वर्णिम अतीत के पुनर्जागरण का महाभियान |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 12 Mar 2022 6:46 PM |   741 views

भारत में 12 मई 2020 के बाद पहली बार एक दिन में कोविड-19 के सबसे कम मामले

नयी दिल्ली-भारत में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,614 नए मामले सामने आए जो 12 मई 2020 के बाद एक दिन में सामने आए सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,29,87,875 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 40,559 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह आठ बजे किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 89 और मरीजों की मौत होने से देश में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,15,803 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों के मुकाबले उपचाराधीन मरीजों की संख्या केवल 0.09 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर में भी और सुधार हुआ है और यह 98.71 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,660 की कमी आई है।

आंकड़ों के मुताबिक 12 मई 2020 को 3,604 नए मामले सामने आए थे,उसके बाद ये एक दिन में सबसे कम मामले हैं।

मंत्रालय ने बताया कि अबतक 4,24,31,513 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्युदर 1.2 प्रतिशत है।

आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.52 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक 77.77 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है जिनमें से 8,21,122 नमूनों की जांच गत 24 घंटे के दौरान हुई है।

इस बीच, देश में अबतक कोविड-19 टीके की 179.91 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

मंत्रालय के मुताबिक शनिवार को जिन 89 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई, उनमें 73 लोगों की मौत केरल में हुई है।

इस महामारी से अब तक कुल 5,15,803 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,43,750 लोगों की, केरल में 66,762 लोगों की, कर्नाटक में 40,016 लोगों की, तमिलनाडु में 38,023 लोगों की, दिल्ली में 26,140 लोगों की, उत्तर प्रदेश में 23,490 लोगों की और पश्चिम बंगाल में 21,186 लोगों की मौत हुई।

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

(भाषा)

Facebook Comments