Saturday 20th of September 2025 06:28:49 PM

Breaking News
  • करण जौहर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत ,बिना परमिशन तस्वीर या आवाज़ के इस्तेमाल पर रोक |
  • ऑनलाइन गेमिंग कानून एक अक्टूबर से होगा लागू – वैष्णव |
  • शिवकाशी में नए डिज़ाइन के पटाखों की मांग ,दिवाली से पहले ही कारोबार में चमक की उम्मीद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 21 Feb 2022 2:31 PM |   447 views

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ,चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कुशीनगर – राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर  द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज राहुल शिशु शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुशीनगर प्रांगण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में कक्षा 06 से 09 तक कुल 56 छात्र -छात्राओं द्वारा प्रतिभागिता की गई।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा भगवान बुद्ध पर सुंदर चित्रांकन किए।

निर्णायक मंडल द्वारा चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार नेहा सिंह व द्वितीय पुरस्कार सपना सिंह, तृतीय पुरस्कार अमृता पाण्डेय को, सांत्वना पुरस्कार खुशी चौबे व आशीष कुमार को प्राप्त हुआ।

उक्त के अतिरिक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को कलाकृतियों के पिक्चर पोस्टकार्ड, पेन, पेंसिल व रबर प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का संचालन तेज प्रताप शुक्ला ने किया। अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापन संग्रहालयाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी ने किया।

उक्त अवसर पर आदित्य प्रताप सिंह प्रधानाचार्य,अविनाश सिंह, रमाशंकर राव,कपिल देव,अनिता मल्ल, कौशल्या देवी, धनन्जय कुमार, मीरचंद, गोविंद तथा नसीरुद्दीन बेग आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments