मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहित पाण्डेय ने कहा कि 03 मार्च 2022 को शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएँ ।
स्वीप नोडल श्रीराम गुप्ता, शिक्षक अरविन्द राय, भोला चौधरी ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। ब्लाक गाइड कैप्टन सुनीता सिंह, स्मिता श्रीवास्तव, निशि सिंह ,नीलम सिंह, हेमलता सिंह, सविता जी, गीत एवं लघु नाटिका के माध्यम से उपस्थित मातृशक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहित पाण्डेय, ब्लाक व्यायाम शिक्षक आशुतोष यादव , ब्लाक स्काउट मास्टर अरविन्द सिंह , प्रधानाध्यापक फाजिल वारसी , ग्राम प्रधान जहीर खान , ब्लाक मंत्री विजय शंकर यादव , मार्कण्डेय सिंह, त्रिवेणी प्रसाद , रामप्रसाद जी, अंकित मिश्रा , नियाज अहमद ने उपस्थित युवा, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित करते हुए स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शत- प्रतिशत मतदान के लिए अपील की।
मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान, मतदाता सेल्फी एवं मतदाता शपथ एवं के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस दौरान, अविनाश यादव, अरविन्द विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, जावेद सिद्दीकी, अवनीश मिश्रा, नन्दलाल पाल, दिनेश गोड़, घनश्याम गोड़, रामसिंगार, नीलम देवी, मनीषा मिश्रा, रीता यादव सहित ग्रामीण मतदाता उपस्थित रहें।
Facebook Comments