Saturday 20th of September 2025 06:32:04 PM

Breaking News
  • करण जौहर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत ,बिना परमिशन तस्वीर या आवाज़ के इस्तेमाल पर रोक |
  • ऑनलाइन गेमिंग कानून एक अक्टूबर से होगा लागू – वैष्णव |
  • शिवकाशी में नए डिज़ाइन के पटाखों की मांग ,दिवाली से पहले ही कारोबार में चमक की उम्मीद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 18 Feb 2022 5:48 PM |   537 views

समूह की महिलाओं द्वारा रैली, गीत गायन, चर्चा व परिचर्चा के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

अमेठी -उपायुक्त स्वतः रोजगार ने बताया कि लोकतन्त्र में प्रत्येक वोट का बहुत ही बड़ा महत्व है तथा मतदाताओं को बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अन्तर्गत स्वीप प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अंकुर लाठर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा रैली, गीत गायन, चर्चा, परिचर्चा के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विकासखण्ड संग्रामपुर के तारापुर गाॅव में संचालित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा प्रतिदिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिनमें समूह की महिलायें शपथ ग्रहण, गीत गायन व रैलियों के माध्यम से सामान्य जनमानस में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है।

इसके साथ ही विकासखण्ड संग्रामपुर के बड़गाॅव में पूजा व शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ ग्रहण करते हुए आमजन को निर्भय होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा मुसाफिरखाना के अंखरी पंचायत में कोमल स्वयं सहायता समूह, भनौली से लक्ष्मी माता समूह एवं पलिया पूरब से सरस्वती महिला समूह की महिलायें घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है।

भादर विकासखण्ड के रायपुर गाॅव में सरस्वती महिला समूह की बैठक में शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु शपथ ली गयी। इसी क्रम में बहादुरपुर में नई किरन स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने रैली निकालकर जनसामान्य को प्रेरित करते हुए समूह की सदस्यों ने कहा कि लोकतन्त्र के महापर्व में मतदान ही सबसे बड़ा दान है।

बहादुरपुर पंचायत में पदस्थ बी0सी0 सखी किरन ने कहा कि मतदान हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम अपने मत का प्रयोग जरूर करेंगे।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है तथा घर-घर जाकर मतदाताओं को निडर, निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Facebook Comments